कंबोडिया: पॉर्न फ़िल्म बनाने के आरोप में विदेशी पर्यटकों को वापस भेजा

इमेज स्रोत, PA
पॉर्न फ़िल्म बनाने के आरोप में कंबोडिया ने 10 विदेशी पर्यटकों में से सात को निर्वासित कर दिया है.
देश के उत्तर-पश्चिम सीम रीप में एक पार्टी के दौरान यौन कर्म की नकल की तस्वीरें सामने आई थीं जिसके बाद जनवरी में इन लोगों को को गिरफ़्तार किया गया था.
इनमें से सात लोग ब्रिटेन, न्यूज़ीलैंड और कनाडा के हैं जिन्हें पिछले सप्ताह ज़मानत दे दी गई थी और अब ये देश छोड़ चुके हैं.
बाकी के तीन लोग ब्रिटेन, नॉर्वे और नीदरलैंड्स के हैं जिन पर कथित तौर पर पार्टी आयोजित करने का मामला चलेगा.
सभी दस लोगों ने अपने ख़िलाफ़ लगे आरोपों से इनक़ार किया है. उनका कहना है कि वे निर्वस्त्र नहीं थे और न ही उन्होंने कोई पॉर्न सामग्री बनाई है.
रिपोर्टों के अनुसार, जिन सात लोगों को निर्वासित किया गया है उनके ज़मानती फ़ैसले में कंबोडिया छोड़ना और वापस न आना शामिल था, हालांकि उनके ख़िलाफ़ आरोपों को वापस नहीं लिया गया है.
एक वेबसाइट ने छापी थीं तस्वीरें

इमेज स्रोत, WWW.POLICE.GOV.KH
इस घटना की तस्वीरें एक वेबसाइट पर डाली गई थीं जिसमें कई जोड़े कपड़ों या स्विम वियर में एक होटल में यौन कृत्य का अभिनय कर रहे थे.
सीम रीप शहर कंबोडिया के पर्यटन आकर्षण के केंद्र अंकोरवाट मंदिर परिसर का प्रवेश द्वार है.
पर्यटकों में यह शहर हाल के दिनों में काफ़ी प्रसिद्ध हुआ है. पिछले कुछ सालों में इस शहर की 'नाइटलाइफ़' भी तेज़ी से विकसित हुई है. ज़ाहिरन, कई बार यह नाइटलाइफ कंबोडिया की सामाजिक रूप से रूढ़िवादी संस्कृति से मेल नहीं खाती.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












