पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, कम से कम 11 की मौत

पाकिस्तान में सेना का कहना है कि ख़ैबर पख़्तूनख़्वां प्रांत के स्वात ज़िले में एक आत्मघाती हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं. मृतकों में सेना के अधिकारी भी शामिल हैं.
हमलावरों ने सैन्य ठिकाने के बाहर खेलने की एक जगह को निशाना बनाया जहां लोग वॉलीबाल का मैच देखने के लिए जुटे थे.
पाकिस्तानी तालिबान ने दावा किया है कि ये हमला उसने किया है.
स्वात घाटी में खदेड़े जाने से पहले चरमपंथियों की भारी मौजूदगी थी. खदेड़े जाने के बाद भी चरमपंथी इस इलाके में हमले करते रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)









