अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का संदिग्ध अब्दुल सुबहान क़ुरैशी गिरफ़्तार

सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को साल 2008 के अहमदाबाद धमाकों के कथित संदिग्ध की गिरफ़्तारी का दावा किया है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के उपायुक्त पीएस कुशवाहा ने बताया कि दोनों तरफ़ से हुई गोलीबारी के बाद स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया (सिमी) और इंडियन मुजाहिदीन के एक मोस्ट वॉन्टेड चरमपंथी अब्दुल सुबहान क़ुरैशी को गिरफ़्तार किया गया है.

पीएस कुशवाहा ने दावा किया, "अब्दुल सुबहान क़ुरैशी गुजरात में हुए साल 2008 के सिलसिलेवार बम धमाकों का मास्टरमाइंड था."

मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि एनआईए ने क़ुरैशी पर 4 लाख रुपये का इनाम रखा था.

पुलिस का दावा है कि खुफ़िया इनपुट के बाद अब्दुल सुबहान क़ुरैशी को दिल्ली के गाजीपुर इलाके से शनिवार को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ़्तार किया गया.

अब्दुल सुबहान क़ुरैशी के बारे में ये कहा जा रहा है कि वो आईटी कंपनी में नौकरी कर चुका था.

'इंजीनियर था'

सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि क़ुरैशी की पृष्ठभूमि एक इंजीनियर की थी. वह कई प्रतिष्ठित आईटी कंपनियों में काम कर चुका है. क़ुरैशी ने बाद में सिमी के फाइनेंशियल सचिव की ज़िम्मेदारी उठाई और वह सिमी के लिए रकम जुटाने वाला प्रमुख शख्स था.

कुशवाहा ने बताया कि क़ुरैशी लंबे समय तक नेपाल में छिपा रहा. वह अपने एक साथी से मिलने के लिए दिल्ली आया था.

हालाँकि उन्होंने साफ़ किया कि क़ुरैशी दिल्ली में किसी षडयंत्र को अंज़ाम देने के इरादे से नहीं आया था.

फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, AFP

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट

वो 26 जुलाई 2008 की तारीख थी. गुजरात के अहमदाबाद शहर में 70 मिनट के भीतर एक के बाद एक करके 21 बम धमाके हुए थे

इन सिलसिलेवार बम धमाकों से अहमदाबाद दहल उठा था और इसमें 56 लोग मारे गए थे जबकि 200 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे.

इन धमाकों की ज़िम्मेदारी इंडियन मुजाहिद्दीन और हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी नाम के चरमपंथी संगठनों ने ली थी.

गुजरात एटीएस यानी आतंकवाद निरोधी दस्ते ने धमाकों के संदिग्ध मुफ़्ती अबू बशीर के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया.

साल 2016 में लगभग आठ सालों के बाद धमाकों के एक और अभियुक्त, नासिर रंगरेज को भी पकड़ा गया था.

धमाकों के फ़ौरन बाद गुजरात के सुरेंद्रनगर ज़िले से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमे हुसैन इब्राहीम, हासिल मोहम्मद और अब्दुल क़ादिर शामिल हैं.

इन धमाकों के सिलसिले में दायर की गई चार्जशीट में सिमी के मुफ़्ती बशर, सफ़दर मंसूरी और सफ़दर नागोरी के अलावा 50 और लोगों को अभियुक्त बनाया गया.

धमाकों के सिलसिले में गुजरात पुलिस के विशेष दस्ते ने कुल 70 आरोपियों गिरफ्तार किया है.

पुलिस के आरोप पत्र के अनुसार 16 आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इनमें धमाकों का मुख्य आरोपी अब्दुल सुबहान भी शामिल था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)