You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बच्ची के बलात्कार के बाद पाक में गुस्सा, हिंसक प्रदर्शन, एक की मौत
- Author, हुमैरा कंवल
- पदनाम, बीबीसी उर्दू संवाददाता, कसूर (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के कसूर ज़िले में मंगलवार के दिन लापता होने वाली आठ साल की ज़ैनब की लाश उनके घर से दो किलोमीटर दूर कूड़े के ढेर में मिली है.
पाकिस्तान के पंजाब सूबे के कसूर ज़िले की पुलिस का कहना है कि बच्ची का रेप करने के बाद क़त्ल किया गया है.
पुलिस का कहना है कि अभियुक्त का पता लगाने के लिए दो सौ से ज़्यादा अफ़सरों के दल लगाए गए हैं.
घटना के बाद से ही कसूर में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं और बाज़ार बंद करा दिए गए हैं.
स्थानीय चैनल डॉन न्यूज़ की एक रिपोर्टों के मुताबिक प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोलीबारी की है जिसमें कुछ लोगों के हताहत होने की ख़बर है
सख़्त कार्रवाई के निर्देश
उधर, लाहौर हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस ने स्थानीय प्रशासन से घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भी घटना का संज्ञान लिया है.
एक ट्वीट कर उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की है और सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, "अब ज़बानी जमा ख़र्च नहीं चलेगी. मैं चाहता हूं कि इस जुर्म में शामिल लोग सलाखों के पीछे हों."
स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस वक़्त शहर के अलग-अलग थानों में से ज़्यादा मामले ऐसे हैं जिनमें बच्चों को अग़वा करके करके उनकी लाशों को इसी इलाक़े में फेंक दिया गया था.
सोशल मीडिया पर गुस्सा
पुलिस ने शक़ ज़ाहिर किया है कि कोई एक ही व्यक्ति है जो बच्चों का अपहरण कर उनकी हत्याएं कर रहा है.
पुलिस ने ये भी कहा है कि 2016 के बाद से समय-समय पर क्षेत्र में इस तरह की वारदातें हुई हैं.
मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी इफ्तिखार अहमद ने बीबीसी से कहा, "कसूर की आबादी छह से सात लाख के बीच है और दो सौ अधिकारियों की संयुक्त जांच टीम छह महीने से ऐसे कुछ मामलों को देख रही है. लेकिन अभी तक इन बच्चों के हत्यारे को पकड़ा नहीं जा सका है."
उन्होंने कहा, "आम तौर पर हमारे पास आने वाले मामलों से ये मामले अलग हैं. हमें लगता है कि ये एक ही आदमी है जो बच्चों को रास्ते से उठा लेता है और उन्हें मारकर फेंक देता है. ज्यादातर पीड़ितों में बच्चें हैं."
लड़की का बलात्कार
सब-इंस्पेक्टर इफ्तिखार अहमद कहते हैं, "2016 से कुछ समय के अंतराल पर ऐसी घटनाएं हो रही हैं. हमारी जांच के मुताबिक इन घटनाओं के पीछे जो शख्स है वो कोई मानसिक रोगी है. ऐसा ही एक जावेद नाम का व्यक्ति लाहौर में था. हालांकि ये आदमी उससे थोड़ा अलग है, वो बच्चों के साथ रेप करने की कोशिश करता है, फिर उनका गला घोंटकर मार देता है."
सब-इंस्पेक्टर इफ्तिखार अहमद ने बताया कि लड़की का बलात्कार कर उसके शव को कचरे के ढेर पर फेंक दिया गया था. सर्च अभियान के दौरान पुलिस को उसका शव मिला.
घटना के वक्त बच्ची के माता-पिता सऊदी अरब में उमरा के लिए गए हुए थे.
बच्ची के चाचा ने बीबीसी को बताया, "बच्ची की मौसी पड़ोस में ही रहती है. बच्ची दूसरे बच्चों के साथ पढ़ने गई थी. वो भीड़भाड़ वाला मार्केट था, वहां के सारे लोग जाने-पहचाने थे, हम पता ही नहीं लगा पाए कि वो कहां चली गई."
पुलिस को सबूत
बच्ची के घर वालों ने बताया, "पुलिस क्या कर रही है, सीसीटीवी फुटेज तक हमने निकलवाए. अब तक उन्होंने ऐसे ही दूसरे मामलों में एक व्यक्ति तक को गिरफ्तार नहीं किया है. लड़की गुरुवार को गायब हुई थी और शुक्रवार को दोपहर 12 बजे हमने पुलिस को सबूत दिए."
इस घटना के बाद से पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर भी गुस्सा ज़ाहिर किया जा रहा है.
#JusticeForZainab ट्विटर पर दुनियाभर में ट्रेंड कर रहा है और इस हैशटैग के साथ डेढ़ लाख से ज़्यादा ट्वीट भी किए जा चुके हैं.
अभिनेत्री माहिरा ख़ान ने कहा, "उसे पकड़ों, उस पकड़ने के लिए जो भी हो सके करो और अल्लाह के लिए उसका एक उदाहरण बना दो. ऐसा उदाहरण जिससे ऐसा करने का सोचने वाले भी कांप उठे."
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफ़ीज ने लिखा, "एक पिता के तौर पर मैं उन मां-बाप के दर्द की कल्पना भी नहीं कर पा रहा हूं. मेरी संवेदनाएं उन मां-बाप के प्रति हैं. जिस समाज में हम रह रहे हैं उसके लिए ये चुनौतीपूर्ण समय है. सरकार को अभियुक्त के ख़िलाफ़ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और जैनब को इंसाफ़ देना चाहिए."