You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हिरासत में लिए गए चीनी कलाकार का भावनात्मक आख़िरी वीडियो वायरल
चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की आलोचना वाले वीडियो और मेसेज पोस्ट करने के बाद पुलिस हिरासत में लिए गए कलाकार के लिए सहानुभूति बढ़ रही है.
हुआ योंग ने आख़िरी बार अपनी दो साल की बेटी के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड किया था क्योंकि उसके अगले जन्मदिन पर वह उसके साथ नहीं होंगे.
अब यह वीडियो इंटरनेट पर बहुत से लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा है.
बीजिंग के जाने-पहचाने पेंटर की तरफ़ से यह आख़िरी संदेश था.
क्यों हुई कार्रवाई?
इस वीडियो में जिस समय हुआ योंग बोल रहे थे, चीनी पुलिस उन्हें साथ ले जाने के लिए दरवाज़ा तोड़ने की कोशिश कर रही थी.
उनका कथित अपराध था- शहर के रीमॉडलिंग के एक अलोकप्रिय प्लान के लिए बेहद ग़रीब बस्तियों को हटाए जाने के ख़िलाफ़ हो रहे विरोध प्रदर्शन को फ़िल्माना.
वीडियो में वह अपनी बेटी से कहते हैं, "मैंने सब कुछ तुम्हारे लिए किया ताकि तुम्हें अपने पिता और दादा की पीढ़ियों की तरह कष्ट न भोगना पड़े. मैं अपने जीवन को नागरिकों के आज़ादी से बोलने के अधिकार और नागरिकों के आम आदमी बने रहने के अधिकार के लिए इस्तेमाल करना चाहता हूं."
हुआ योंग ने जो वीडियो बनाए थे, उनमें लोगों को बेदख़ल किए जाने को रिकॉर्ड किया गया था. वह व्यक्तिगत अधिकारों की मांग वाले वीडियो भी बनाते थे. इसके बाद से उन्हें पुलिस की धमकियां मिलने लगी थीं.
बीजिंग से भाग गए थे योंग
गिरफ्तारी के डर से वह राजधानी छोड़कर भाग गए थे मगर राजनीतिक आंदोलनों के लिए कम सहिष्णुता रखने वाले प्रशासन ने उन्हें ढूंढ निकाला.
जिस समय अधिकारी हुआ योंग के छिपने वाली जगह पर छापा मार रहे थे, वह अपना आख़िरी भावनात्मक वीडियो बना रहे थे.
इसमें उन्होंने अपनी बच्ची से कहा है कि वह अपनी मां के साथ अंग्रेज़ी सीखे. उन्होंने कहा है कि एक दिन वह उसे दुनिया घुमाएंगे.
इस वीडियो को अभी तक हज़ारों लोग देख चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)