जिस चीज़ पर मुझे जज करना है, कीजिए: माहिरा ख़ान

    • Author, शुमाइल जाफ़री
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, इस्लामाबाद

पाकिस्तान की जानी-मानी अभिनेत्री माहिरा ख़ान ने कहा है कि अभी हालात ऐसे नहीं है कि भारत में जाकर फिल्में की जाएं.

बीबीसी से ख़ास बातचीत में माहिरा ने बॉलीवुड में काम करने के अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि वो हमेशा से सोचती थीं कि अगर कभी बॉलीवुड में काम करने का मौक़ा मिला तो वो शाह रुख़ ख़ान के साथ काम करेंगी. ये उनका सपना था, जो सच हो गया.

माहिरा ने बताया कि शाहरुख़ के साथ करने का उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा. ये पूछने पर कि क्या उनके पास बॉलीवुड के कुछ दूसरे प्रोजक्ट भी हैं, उन्होंने कहा, "अभी हालात ऐसे नहीं हैं कि हमलोग वहां जाकर काम कर सकें."

सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने को लेकर माहिरा ने कहा कि कभी-कभी वो जवाब देना चाहती हैं लेकिन कई बार उन्हें लगता है कि चुप रहना ही बेहतर है. माहिरा के मुताबिक,"कभी-कभी चुप रहने में ज़्यादा ताकत होती है, ख़ासतौर पर तब जब आप कुछ भी कहें उसका कोई ख़ास असर नहीं होता."

माहिरा ने कहा कि अगर वो कुछ भी बोलती हैं तो मीडिया एक शब्द को पकड़ लेता है. कोई कहता है कि माहिरा ख़ान ने माफ़ी मांगी है तो कोई कहता है कि माहिरा ने कहा है कि ये उनकी ज़िंदगी है.

विवादों में रही है माहिरा

उन्होंने बताया कि वो ये सबकुछ पढ़ती हैं लेकिन उन्हें लगता है कि इन सब पर कुछ भी कहना बेकार है. माहिरा के कहा, "आप मुझे मेरे इतिहास पर मुझे जज कर सकते हैं, मेरे काम पर जज कर सकते हैं, आपको जिस चीज़ पर मुझे जज करना है कीजिए. मैं एक अच्छी रोल मॉडल बनना चाहती हूं."

कुछ समय पहले रणबीर कपूर से साथ माहिरा की तस्वीरें की सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. माहिरा ने शाहरुख़ ख़ान के साथ फिल्म रईस में काम किया था. उस समय भी पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)