ब्रितानी मंत्री प्रीति पटेल ने विवाद के बाद दिया इस्तीफ़ा

ब्रिटेन की भारतीय मूल की मंत्री प्रीति पटेल ने अपनी इसराइल यात्रा पर विवाद के बाद इस्तीफ़ा दे दिया है.

प्रीति पटेल

इमेज स्रोत, PA

अफ़्रीका की अधिकारिक यात्रा पर गई प्रीति पटेल को ब्रितानी प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने लंदन बुला लिया था.

प्रीति पटेल की हाल ही में इसराइल की अनाधिकारिक यात्रा पर सवाल उठे थे.

प्रीति ने इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू समेत कई अधिकारियों से अनाधिकारिक मुलाक़ातें की थीं.

इस पर जवाब तलब के लिए उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से तलब किया गया था.

अपने इस्तीफ़े में प्रीति पटेल ने कहा है, "कैबिनेट में कार्य करना गर्व की बात है, लेकिन एक मंत्री से जिन उच्च मानकों की उम्मीद की जाती है मेरे कार्य उनके अनुरूप नहीं रहे हैं."

पटेल ने कहा, "मैंने जो किया वो सही इरादे से किया, लेकिन ये पारदर्शिता और खुलेपन के उन उच्च मानकों के अनुरूप नहीं था जिन्हें मैं बढ़ावा देती रही हूं. जो हुआ उसके लिए मैं आपसे और सरकार से माफ़ी मांगती हूं और अपने इस्तीफ़े की पेशकश करती हूं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)