You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
30 महिलाओं को दिया एचआईवी संक्रमण, 24 साल की जेल
नाम- वालेंटीनो तलुटो
उम्र- 33 साल
पेशा- अकाउंटेंट
साल 2006 से एचआईवी संक्रमित
और अब 24 साल की जेल
वजह ये है कि इटली के वालेंटीनो तलुटो ने खुद के एचआईवी संक्रमित होने की जानकारी के बाद जानबूझकर 53 महिलाओं के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाए. इनमें से 30 महिलाएं एचआईवी संक्रमित हो गईं.
इनमें से एक लड़की के साथ जब उनका रिश्ता शुरू हुआ, तब उसकी उम्र महज़ 14 साल थी.
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, संबंध बनाते हुए जब कोई उन्हें कंडोम के इस्तेमाल के लिए कहता, तब वो या तो कंडोम से एलर्जी होने की बात कहते या फिर ये बहाना बनाते कि उन्होंने हाल ही में एचआईवी टेस्ट कराया है.
खुद को बताता था 'हार्टी स्टाइल'
जब कुछ महिलाओं को खुद के एचआईवी संक्रमित होने की जानकारी मिली और उन्होंने तालुटो से सवाल किया तो उसने इस बात से इंकार किया कि वो एचआईवी संक्रमित है.
तालुटो महिलाओं से संबंध बनाने के लिए सोशल नेटवर्किंग और डेटिंग साइट पर 'हार्टी स्टाइल' के नाम से पेश करता था.
तालुटो के महिलाओं के साथ बनाए असुरक्षित संबंधों की वजह से तीन पुरुष और एक बच्चा भी एचआईवी संक्रमण की चपेट में आ गए.
हालांकि कोर्ट में तालुटो के वकील ने कहा कि 'उनके मुवक्किल की हरकत असावधानी भरी थी लेकिन उन्होंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया था.'
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सज़ा के ऐलान के बाद पीड़ित महिलाएं रोने लगीं. अभियोजन पक्ष ने तालुटो के लिए उम्रकैद की मांग की थी. लेकिन उन्हें सज़ा 24 साल की ही हुई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)