'उत्तर कोरिया पर सिर्फ़ एक चीज़ काम कर सकती है': डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, copyrightREUTERS
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया के साथ वार्ता के नतीजे न निकलने के बाद 'अब सिर्फ़ एक चीज़ ही काम कर सकती है.'
राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया, "राष्ट्रपति और उनकी सरकारें 25 सालों से उत्तर कोरिया से बात कर रहे हैं लेकिन इससे नतीजे नहीं निकले हैं."
हालांकि ट्रंप ने ये नहीं बताया है कि वो एक चीज़ क्या है जो उत्तर कोरिया पर कारगर होगी.
अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच भड़काऊ ज़बानी जंग चल रही है. अमरीका चाहता है कि उत्तर कोरिया अपना मिसाइल कार्यक्रम रोक दे.
उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने लंबी दूरी की मिसाइल पर लगाए जाने में सक्षम छोटे परमाणु हथियार विकसित कर लिए हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप इससे पहले धमकी दे चुके हैं कि यदि अमरीका के राष्ट्रीय हितों और क्षेत्र में सहयोगियों की रक्षा के लिए ज़रूरी हुआ तो वो उत्तर कोरिया को बर्बाद कर देंगे.
वाशिंगटन में बीबीसी संवाददाता लौरा बिकर कहती हैं कि शनिवार को किए गए ये ट्वीट अमरीकी नेता के सांकेतिक घोषणाओं में से एक हैं.
पिछले हफ़्ते ऐसे संकेत मिले थे कि अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने उत्तर कोरिया के साथ सीधी वार्ता करने कोशिशें की हैं.
इस पर राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया था, "अपनी ऊर्जा बचाकर रखो रेक्स, हम करेंगे हमें जो करना है."
शनिवा को राष्ट्रपति ट्रंप ने ज़ोर देकर कहा था कि उनके और विदेश मंत्री के बीच संबंध मधुर हैं. हालांकि ट्रंप ने ये भी कहा था कि टिलरसन सख़्त हो सकते हैं.
इससे पहले टिलरसन ने अपने और राष्ट्रपति के बीच मतभेद होने की रिपोर्टों का खंडन किया था.

इमेज स्रोत, US PACIFIC COMMAND
राष्ट्रपति ट्रंप की उत्तर कोरिया पर ये ताज़ा टिप्पणी सिर्फ़ धमकी भर हो सकती है. लेकिन बीबीसी संवाददाता का मानना है कि उत्तर कोरिया इसे ख़तरा मान सकता है.
सितंबर में ही उत्तर कोरिया ने अंतरराष्ट्रीय आलोचना को धता बताते हुए अपना छठा परमाणु परीक्षण किया था और प्रशांत महासागर में एक और परीक्षण करने का ऐलान भी किया था.
सितंबर में ही संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने भाषण में ट्रंप ने उत्तर कोरिया को पूरी तरह बर्बाद करने की धमकी भी दी थी. ट्रंप ने कहा था कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन आत्मघाती मिशन पर हैं.
इसके जवाब में किम ने कहा था कि "मानसिक रूप से विक्षिप्त आग से खेलने के शौक़ीन अमरीकी बूढ़े को यक़ीनन वश में करूंगा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













