कैटेलोनिया में पुलिस के ख़िलाफ जोरदार प्रदर्शन

कैटेलोनिया को स्पेन से अलग करने के लिए हुए जनमत संग्रह के दौरान पुलिस की कार्रवाई के विरोध में हज़ारों लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के चलते आम जनता को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रदर्शनकारियों ने राजधानी बार्सिलोना समेत कैटेलोनिया की कई मुख्य सड़कों को ब्लॉक कर दिया, जिस वजह से सार्वजनिक परिवहन बहुत हद तक प्रभावित हुआ है.

स्पेन पुलिस की कार्रवाई के विरोध में कैटेलोनिया के व्यापारी संगठनों ने हड़ताल की घोषणा की है. इस वजह से पूरे कैटेलोनिया में छोटे व्यापारियों की दुकाने बंद रहीं. इसके अलावा स्कूल, यूनिवर्सिटी और स्वास्थ्य सेवाएं भी काफ़ी हद तक प्रभावित हुईं.

'मेर्काबार्ना' बार्सिलोना का एक बड़ा खुदरा बाज़ार है. इस बाज़ार में खाद्य पदार्थों से जुड़ी लगभग 770 दुकानें पूरे दिन बंद रहीं.

रविवार को हुई थी हिंसा

रविवार को स्पेन से अलग देश बनाने के लिए कैटेलोनिया में जनमत संग्रह करवाया गया था.

इस जनमत संग्रह में लोगों को हिस्सा लेने से रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया था, जिसमें लगभग 900 लोग घायल हो गए थे.

स्पेन की पुलिस वोटिंग को रोकने की कोशिश करती रही, लेकिन कैटेलोनिया के लोग स्पेन से अलग देश बनाने के लिए मतदान को लेकर अड़े रहे. पुलिस और कैटेलोनिया के नागरिकों के बीच झड़प भी हुई.

पुलिसकर्मियों को जनता पर रबर बुलेट का प्रयोग करते और महिलाओं को उनके बालों से खींचते हुए देखा गया था.

कैटेलोनिया के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इस झड़प में 33 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.

स्पेन के फुटबॉलर गेराड पिक्वे कैटेलोनिया के जनमत संग्रह के पक्षधर हैं, अभ्यास सत्र के दौरान कई प्रशंसकों ने उनके ख़िलाफ़ नारेबाजी की थी.

इसके बाद सोमवार को स्पेन की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने अपना अभ्यास सत्र रद्द कर दिया था.

गेराड एफसी बार्सिलोना क्लब के लिए खेलते हैं. इस क्लब ने कैटेलोनिया का समर्थन करने की घोषणा की है.

कब हुआ था जनमतसंग्रह का वादा?

54 लाख योग्य मतदाताओं में से 20 लाख से ज़्यादा मतदाता इस मतदान में शरीक हुए थे. इस मतदान के बाद अधिकारियों ने कहा था कि 80 फ़ीसदी लोगों से स्पेन से आज़ाद होने के पक्ष में मतदान किया था.

कैटेलोनिया में 2015 के चुनाव में अलगाववादियों को जीत मिली थी. इन्होंने चुनाव के दौरान ही जनमत संग्रह कराने का वादा किया था.

कैटेलन संसद ने 6 सितंबर को मतदान के ज़रिए क़ानून बनाया था. बैलट पेपर पर बस एक सवाल था: क्या आप एक गणतंत्र के रूप में कैटेलोनिया को आज़ाद मुल्क बनाना चाहते हैं?

कैटेलोनिया के राष्ट्रपति कार्लस पुजिमोन्ट ने ज़ोर देकर कहा कि अब कोई दूसरा कोर्ट या राजनीतिक निकाय नहीं है जो उनकी सरकार की ताक़त छीन ले.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)