दुबई जा रहे हैं तो ये 10 चीज़ें न करें, वरना..

दुबई में सरकारी अधिकारियों ने एक ब्रितानी नागरिक को उसके कथित 'आक्रामक बर्ताव' की वजह से गिरफ़्तार कर लिया है.

वजह ये थे कि ब्रितानी नागरिक जामिल अहमद मुक़द्दम ने सड़क पर अपने ड्राइवर को उंगली दिखाई थी.

अगर मुक़द्दम कसूरवार ठहराए जाते हैं तो उन्हें जेल की सजा हो सकती है.

इसमें कोई शक़ नहीं है कि मुक़द्दम इन हालात से बच सकते थे, अगर उन्हें दुबई के क़ायदे-क़ानून पता होते.

दुबई में भद्दे या ग़ैरवाजिब इशारे भी जेल जाने का सबब बन सकते हैं.

संयुक्त अरब अमीरात में और ख़ासकर दुबई में कुछ और भी ऐसी ही पाबंदियां हैं जिन पर अमल करना ज़रूरी है.

दस पाबंदियां

  • भद्दे या ग़ैरवाजिब इशारे या बर्ताव न करें.
  • अविवाहित मर्द और औरत होटल के किसी कमरे में साथ नहीं रह सकते.
  • बिना शादी के सेक्स नहीं कर सकते.
  • पब्लिक प्लेस पर चुंबन की इजाज़त नहीं है.
  • पुरुष महिलाओं के कपड़े नहीं पहन सकते. न ही वे औरतों जैसे दिख सकते हैं. बदन से कसे हुए कपड़े पहनने की भी मनाही है.
  • सोशल मीडिया पर अपमानजनक भाषा या पोस्ट से बचें.
  • समलैंगिकता से बचें.
  • सड़कों पर या सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने की इजाज़त नहीं है.
  • रमज़ान के दौरान सार्वजनिक जगहों पर किसी रोज़ेदार के सामने खाएं, पीएं नहीं और धूम्रपान से भी बचें.
  • बिना इजाज़त के किसी महिला की तस्वीर खींचना यहां सख़्त मना है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)