कौन हैं दुनिया की सबसे अमीर महिलाएं?

दुनिया की सबसे अमीर महिला की 94 साल की उम्र में मृत्यु हो गई है. कॉस्मेटिक कंपनी लॉरियल की मालकिन रहीं लिलियन बेटेनकोर्ट की अनुमानित संपत्ति 40 अरब डॉलर थी. गुरुवार को पेरिस (फ्रांस) स्थित घर में उनकी मौत हुई.

2017 की फ़ोर्ब्स मैगज़ीन लिस्ट के अनुसार बेटेनकोर्ट दुनिया की 14वीं सबसे अमीर शख्सियत थीं.

जानिए, बेटेनकोर्ट की मौत के बाद अब दुनिया की कौन-सी महिला सबसे अमीर है.

1. एलिस वॉल्टन

इस साल फ़ोर्ब्स मैगज़ीन की सूची में 17वें पायदान पर रहीं एलिस, बेटेनकोर्ट से तीन पायदान पीछे थीं, लेकिन अब वह दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गई हैं.

अमरीकी सुपरमार्केट वॉलमार्ट के संस्थापक सैम वॉल्टन की 67 वर्षीय इकलौती पुत्री एलिस के पास 33.8 अरब डॉलर की संपत्ति है. हालांकि, अपने भाई के विपरीत वह परिवार की कंपनी से अलग हो गईं और आर्ट पर ध्यान केंद्रित करते हुए वह क्रिस्टल ब्रिजेस म्यूज़ियम ऑफ अमेरिकन आर्ट की चेयरमैन बनीं.

2. जैकलिन मार्स

फ़ोर्ब्स की सूची में 26वें नंबर पर रहीं 77 साल की जैकलिन ने 20 साल तक कॉन्फ़ेक्शनरी की अपने परिवार की कंपनी में काम किया और 2016 तक उसके बोर्ड में रहीं. उनकी कुल संपत्ति 27 अरब डॉलर की है और अब वह वॉशिंगटन नेशनल ओपेरा और नेशनल आर्काइव के बोर्ड में हैं.

3. मारिया फ़्रैन्का फ़िसलो

इस सूची में मारिया पहली यूरोपियन हैं. इटली की मारिया प्रसिद्ध चॉकलेट फ़ेरेरो रोशे से प्रसिद्ध हुए माइकल फ़ेरेरो की बेवा हैं. यह कंपनी नटेला, किंडर और टिक-टेक्स भी बनाती है जिसको उनके बेटे जियोवानी संभालते हैं. 25.2 अरब डॉलर की संपत्ति वाली मारिया मोनाको में रहती हैं.

4. सुज़ैन क्लाटेन

इस लिस्ट में दूसरी यूरोपियन 55 साल की जर्मन की सुज़ैन हैं. सुज़ैन के परिजनों के मरने के बाद कैमिकल कंपनी अलटाना एजी का 50 फ़ीसदी उन्हें विरासत में मिला था. साथ ही उनकी और उनके भाई की बीएमडब्ल्यू में तक़रीबन 50 फ़ीसदी हिस्सेदारी है. उनकी कुल संपत्ति 20.4 अरब डॉलर है.

5. लॉरेन पॉवेल जॉब्स

विश्व में अमीरों की सूची में 40वें पायदान पर काबिज लॉरेन दुनिया की पांचवीं सबसे अमीर महिला हैं और वह ऐप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की विधवा हैं. एमरसन कलेक्टिव की शुरुआत करने वाली 53 वर्षीय लॉरेन की संपत्ति 20 अरब डॉलर है. ऐप्पल में उनकी 0.7 फ़ीसदी और डिज़्नी में 4 फ़ीसदी हिस्सेदारी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)