You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
रोहिंग्या संकट: आंग सान सू ची के संबोधन पर क्या कहता है बांग्लादेश का मीडिया
इस वक़्त दुनिया भर में म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमानों की बात हो रही है.
अपना घर-बार छोड़कर भाग रहे इन मुसलमानों को रहने के लिए ठिकाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में म्यांमार की शीर्ष नेता आंग सान सू ची चौतरफ़ा निशाने पर हैं.
रोहिंग्या मुसलमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करा पाने में नाकामयाब सू ची को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
अंतरराष्ट्रीय आलोचना
आखिरकार मंगलवार को सू ची सामने आईं और कहा कि वो खुद रोहिंग्या मुसलमानों से मिलकर ये जाननी चाहती हैं कि वो म्यांमार छोड़कर क्यों जा रहे हैं.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि रोहिंग्या संकट से निपटने के लिए उनकी सरकार की हो रही अंतरराष्ट्रीय आलोचनाओं से उन्हें डर नहीं लगता है.
बांग्लादेशी मीडिया में सू ची के इस बयान को कैसे देखा जा रहा है, ये जानने के लिए बीबीसी ने बांग्लादेश के कुछ बड़े अख़बारों पर नज़र डाली.
मानवाधिकारों की रक्षा
'द डेली ऑब्जर्वर' का पहला पन्ना मौजूद रोहिंग्या समस्या और सू ची के भाषण की व्याख्या से भरा हुआ है.
अख़बार लिखता है कि सू ची ने यह साफ़ कर दिया है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय आलोचना से डर नहीं लगता है.
खबर में आगे बताया गया है कि उन्होंने अपना पूरा भाषण अंग्रेजी में दिया और कहा कि वो मानवाधिकारों की रक्षा के लिए तत्पर हैं.
रोहिंग्या मुसलमान
हालांकि सू ची ने रोहिंग्या मुसलमानों के साथ हुई हिंसा के लिए सेना को जिम्मेदार ठहराने से इनकार कर दिया.
वहीं 'द बांग्लादेश टुडे' में इस ख़बर को बहुत ज्यादा प्रमुखता नहीं दी गई है. कुछ ख़बरें जरूर हैं लेकिन वो दूसरी ख़बरों के तले दबी सी नज़र आ रही हैं.
रोहिंग्या मुसलमानों से जुड़ी जो पहली ख़बर अखबार के पहले पन्ने पर है वो बताती है कि बांग्लादेश में मुख्य चुनाव आयुक्त ने वहां पहुंचे रोहिंग्या लोगों को वोट देने से रोकने के लिए अलर्ट किया है.
मदद की अपील
अख़बार में यह भी बताया गया है कि संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया भर के संगठनों से रोहिंग्या मुसलमानों की तत्काल मदद करने की अपील की है.
दूसरी ख़बर में सू ची के संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा न लेने की जानकारी दी गई है.
'न्यू एज' अख़बार के पहले पन्ने पर रोहिंग्या संकट और इससे जुड़ी ख़बरों को प्रमुखता से जगह दी गई है.
म्यांमार छोड़कर जाने की वजह
'न्यू एज' के फ़्रंट पेज पर तीखा कटाक्ष करता हुआ कार्टून देखा जा सकता है जिसमें सू ची को पीठ के पीछे बंदूक छिपाए हुए दिखाया गया है.
साथ में वो यह भी कह रही हैं कि वो रोहिंग्या मुसलमानों के म्यांमार छोड़कर जाने की वजह जानना चाहती हैं.
अख़बार में पहली रिपोर्ट बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार से है जो पीने के साफ पानी की कमी की वजह से रोहिंग्या मुसलमानों को हो रही स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों पर बात करती है.
संकट की शुरुआत
इससे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा था कि वो रोहिंग्या मसले पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से मदद की उम्मीद नहीं रखती हैं.
म्यांमार के उत्तरी रख़ाइन प्रांत में 25 अगस्त को रोहिंग्या संकट की शुरुआत हुई.
उसके बाद से जारी हिंसा में तकरीबन चार लाख से ज्यादा मुसलमान पड़ोसी देश बांग्लादेश में पलायन कर चुके हैं.