You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
योगी आदित्यनाथ की 6 महीने की उपलब्धियां
योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि उनके राज में उत्तर प्रदेश की हालत में सुधार हुआ है और यहां अपराध में कमी आई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने कार्यकाल के पहले छह महीने का लेखा जोखा पेश किया.
योगी ने वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करके अपना दिन शुरू किया.
प्रेस वार्ता में योगी ने अपराध पर नकेल कसने, राज्य में बिजली की स्थिति में सुधार, भू माफ़िया, डिजिटल इंडिया समेत कई मुद्दे पर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
योगी आदित्यनाथ के संबोधन की मुख्य बातें:
- पिछले छह महीने में 430 एनकाउंटर हुए. मेरठ में 193, आगरा में 84 तो बरेली में 60 एनकाउंटर हुए. 17 दुर्दांत अपराधी ढेर किए गए. 1106 अपराधी गिरफ़्तार किए गए.
- 1 करोड़ घरों को 'पावर फॉर ऑल' योजना के तहत 31 दिसंबर 2018 तक बिजली कनेक्शन मिलेंगे. 11 हज़ार से अधिक ट्रांसफॉर्मर पिछले चार महीने में अपग्रेड किए गए. 2 लाख किसानों को एनर्जी एफ़ीशिएंट पंप मुफ़्त मिलेंगे. 58 हज़ार से ज़्यादा बिजली कनेक्शन बीपीएल परिवारों को मुफ़्त दिए गए.
- छह महीने के कार्यकाल के दौरान हर ज़िले में भू-माफ़िया टास्क फ़ोर्स स्थापित करके 8,038.38 हेक्टेयर ज़मीन भू माफ़िया के कब्जे से मुक्त कराई गई. 1,434 भूमाफ़िया चिह्नित भी किए गए. उनके ख़िलाफ़ कानून के तहत कार्रवाई होगी.
- 1 अक्टूबर से ई-ऑफ़िस, ई-टेंडरिंग व्यवस्था के साथ प्रदेश डिजिटल इंडिया की तरफ अपने कदम बढ़ाएगा. 1 अक्टूबर से सचिवालय के 95 विभागों के 455 अनुभागों में पूरी तरह ई-ऑफ़िस व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. 1 सितंबर से ई-टेंडरिंग व्यवस्था लागू की जा चुकी है.
- नौकरियों में इंटरव्यू खत्म कर युवाओं को समान अवसर दिया जाएगा. समूह ख के सभी अराजपत्रित पद और समूह ग और समूह घ के पदों के लिए साक्षात्कार समाप्त करने का निर्णय लिया गया है.
- गन्ना किसानों को 23,500 करोड़ से अधिक का भुगतान करवाया गया. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य. 86 लाख लघु सीमान्त किसानों के फ़सली कर्ज़ माफ़ किए. सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे.
- अल्पसंख्यक समुदाय, पिछड़े और लड़कियों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं की गईं. सरकार प्रदेश के बच्चों की बेसिक शिक्षा पर जोर दे रही है.
- रामायण कॉन्क्लेव आयोजित करेगा उत्तर प्रदेश. अयोध्या, मथुरा और वाराणसी में रामायण, बौद्ध और कृष्ण सर्किट का भव्य निर्माण होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)