9/11 हमले में मरने वालों को ट्रंप ने दी श्रद्धांजलि

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने 9/11 हमले की बरसी पर पहली बार श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता की. यह हमले की 16वीं बरसी है.

ट्रंप और अमरीका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने व्हाइट हाउस और फिर पेंटागन में मौन रखकर हमले में मरने वालों को नमन किया.

अमरीकी धरती पर हुए सबसे बड़े हमले की बरसी पर हजारों लोग देश के अलग-अलग हिस्सों पर एकजुट हुए.

2001 में न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में दो जहाज़ टकराए जाने, पेंटागन और पेन्सिलवेनिया में हुए हमलों में क़रीब 3000 लोग मारे गए थे.

व्हाइट हाउस की ओर से आयोजित स्मृति कार्यक्रम ठीक उसी वक़्त शुरू हुआ जिस वक़्त हमले वाले दिन पहला यात्री विमान स्थानीय समयानुसार 08:46 बजे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टावर से टकराया था.

दूसरा जहाज़ 09:03 बजे साउथ टावर से टकराया था.

नाम पढ़कर श्रद्धांजलि

9/11 मेमोरियल और म्यूजियम में जैसे ही हमले में मारे गए लोगों की याद में घंटी बजी, वहां मौजूद लोगों ने हमले का निशाना बने लोगों के नाम पढ़ने शुरू कर दिए.

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप सुबह करीब 9:37 पर पेंटागन पहुंचे, जहां मौन रखकर हमले में मरने वालों को नमन किया गया. अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक, ठीक इसी समय अमरीकन एयरलाइंस फ्लाइट 77 बिल्डिंग से टकराई थी.

चौथा विमान 10:03 बजे पेंन्सिलवेनिया के गांवों में खेतों में गिरा. हाइजैक करने वालों का निशाना वॉशिंगटन था, लेकिन एयरलाइन क्रू ने उनसे टक्कर ली और आख़िरकार विमान खेतों में गिरा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)