'इरमा अमरीका के लिए विनाशकारी हो सकता है'

कैरेबियाई द्वीपों पर तबाही मचाने वाले चक्रवातीय तूफान इरमा को लेकर अब अमरीका में डर का माहौल है. अमरीका में संघीय आपात एजेंसी के प्रमुख ब्रॉक लॉन्ग ने कहा है कि इरमा फ्लोरिडा या फिर उसके पड़ोसी राज्यों के लिए विनाशकारी साबित होगा.

ब्रॉक लॉन्ग ने कहा है कि फ्लोरिडा के कुछ हिस्सों में कई दिनों तक बिजली गुल रह सकती है. फ्लोरिडा में पांच लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है.

अब इरमा को पांचवीं कैटगिरी से घटाकर चौथी श्रेणी का चक्रवातीय तूफ़ान घोषित किया गया है.

अमरीका की राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा है कि इरमा के फ्लोरिडा पहुंचने पर 270 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं बहने की संभावनाएं हैं.

फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने कहा, " याद रखें कि घर तो आप दोबारा बना सकते हैं, ज़िन्दगी दोबारा नहीं बना सकते हैं. "

इरमा ने कैरेबियाई द्वीपों में भारी तबाही मचाई है. एक करोड़ 20 लाख लोग इस तूफ़ान से प्रभावित हुए हैं.

फ्रांस के आंतरिक मंत्री जेरार्ड कोलोंब ने कहा है कि सेंट मार्टिन के फ्रेंच इलाके में नौ लोगों की मौत हो गई है और सात लोग लापता हैं.

कहां है इरमा और आगे कहां जाएगा?

टर्क्स और कायकॉस द्वीप से होते हुए इरमा का असर डोमिनिकन रिपब्लिक और हेती में भारी बारिश के साथ दिखने लगा है. क्यूबा और बहामास में भी इसका असर नज़र आ रहा है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक क्यूबा से करीब 50 हज़ार पर्यटक या तो जा चुके हैं या जा रहे हैं.

अमरीका में राष्ट्रीय मौसम सेवा ने दक्षिण फ्लोरिडा में कई महीनों या हफ्तों के लिए तूफ़ान के कारण जीवन अस्त-व्यस्त होने की आशंका जताई है.

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि फ्लोरिडा पूरी तरह से तैयार है लेकिन सवाल ये है कि होता क्या है.

फ्लोरिडा के अटलांटिक तट के बाद इसके जियोर्जिया और साउथ कैरोलाइना में पहुंचने की संभावना है.

जियोर्जिया के गवर्नर ने कहा है कि शनिवार से राज्य के अटलांटिक तट को खाली कराए जाने की शुरुआत होगी.

हज़ारों लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं इस वजह से सड़कें जाम हैं और हवाईअड्डों पर भीड़भाड़ है.

क्या और चक्रवाती तूफ़ान की आशंका है?

इरमा के पीछे अटलांटिक में एक और तूफ़ान होसे चौथी कैटेगरी का चक्रवाती तूफ़ान बन चुका है. इसके साथ 240 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं बहेंगी.

ये इरमा के रास्ते ही आगे बढ़ रहा है और इसके कारण राहत कार्य में भी परेशानी खड़ी हो रही है.

वहीं तीसरा चक्रवातीय तूफ़ान काटिया मेक्सिको की खाड़ी में बना हुआ है. लेकिन वो होसे और इरमा की तरह शक्तिशाली नहीं है

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)