ब्रिटेन के शाही परिवार में फिर गूंजेगी किलकारी, केट मिडल्टन गर्भवती

केट मिडल्टन, प्रिंस विलियम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अपने परिवार के साथ केट.

ब्रिटेन के शाही परिवार में फिर से किलकारी गूंजेगी. राजकुमार विलियम की पत्नी केट मिडल्टन अपनी तीसरी संतान को जन्म देंगी. केंसिंग्टन पैलेस ने इसकी घोषणा की है.

ब्रिटेन की महारानी और दोनों परिवारों ने कहा है कि वो इस ख़बर से बहुत ख़ुश हैं.

विलियम और केट के अभी दो बच्चे हैं. चार साल का बेटा जॉर्ज और दो साल की बेटी शार्लट.

मॉर्निंग सिकनेस से परेशान केट

केट मिडल्टन, महारानी एलिजाबेथ

इमेज स्रोत, PA

बीते दोनों बार की तरह इस बार भी केट मिडल्टन को गर्भावस्था में हाइपरमेसिस ग्रेविडेरम यानी मॉर्निंग सिकनेस की दिक्कत हो रही है.

वह लंदन के हॉर्न्से रोड चिल्ड्रेन सेंटर में अपने पहले से तय कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगीं. आधिकारिक बयान के मुताबिक, 35 वर्षीय केट का केंसिंग्टन पैलेस में इलाज चल रहा है.

पिछली दो बार केट के गर्भवती होने की ख़बर उनकी 'मॉर्निंग सिकनेस' की वजह से 12 हफ़्ते के पहले ही सार्वजनिक कर दी गई थी, जबकि 12 हफ़्ते बाद ही ज़्यादातर गर्भवतियों का पहला स्कैन किया जाता है.

पहली बार उनके गर्भवती होने की ख़बर दिसंबर 2012 में आई थी, जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर अगला मौक़ा सितंबर 2014 में आया.

हाइपरमेसिस ग्रेविडेरम की समस्या 200 में से एक गर्भवती महिला को होती है, जिसमें जी मिचलाता है, बहुत ज़्यादा उल्टियां आती हैं और डिहाइड्रेशन का ख़तरा बना रहता है.

ताज़ की क़तार में पांचवी शख़्सियत

शाही पोशाक

इमेज स्रोत, Reuters

बीबीसी संवाददाता निकोलस विशेल के मुताबिक, केट के गर्भवती होने की ख़बर उनकी तबियत की वजह से भी सार्वजनिक करनी पड़ी. उनके मुताबिक, 'यह उनके लिए अहम हफ़्ता है क्योंकि प्रिंस जॉर्ज अपना बिग स्कूल शुरू करने वाले हैं.'

आने वाली संतान ब्रिटिश राजशाही के ताज़ की कतार में प्रिंस चार्ल्स, प्रिंस विलियम, प्रिंस जॉर्ज और प्रिंसेस शार्लट के बाद पांचवी शख़्सियत होगी.

पहले पुरुष वारिसों को अपनी बहनों पर वरीयता दी जाती थी. लेकिन मार्च 2015 में इस नियम को हटा दिया गया. यह बच्चा महारानी का छठा प्रपौत्र/प्रपौत्री होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)