You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्यार की खातिर शाही रुतबा छोड़ेंगी ये शहज़ादी
जापान की राजकुमारी माको एक आम जापानी नागरिक से शादी करने जा रही हैं.
जापान के सम्राट से अनुमति मिलने के बाद राजकुमारी माको ने अपनी शादी की घोषणा कर दी है.
इस घोषणा के बाद शादी की लंबी प्रक्रिया शुरू होगी. राजकुमारी माको का शाही दर्जा भी इसके साथ ख़त्म हो जाएगा.
जापान के एक विवादित शाही क़ानून के मुताबिक राजपरिवार की महिला सदस्य आम शहरी से शादी के बाद अपना शाही दर्जा गंवा देती हैं जबकि कोई पुरुष ऐसा करता है तो उसका शाही दर्जा बरकरार रहता है.
रविवार को एक प्रेस वार्ता में राजकुमारी माको ने कहा कि वो की कोमूरो की सूरज जैसी मुस्कान की ओर आकर्षित हुईं थीं.
माको कहती हैं, "मुझे बचपन से ही ये बात पता थी कि शादी के बाद में अपना शाही दर्जा खो दूंगी."
माको ने कहा, "मैंने शाही परिवार का सदस्य होते हुए शाही कामों को हर मुमकिन तरीके से अंजाम देने की कोशिश की. मैं अपना जीवन भी पूरी तरह जी रही थी."
राजकुमारी माको के 25 वर्षीय मंगेतर की कोमूरो एक पुरानी क़ानूनी फ़र्म में काम करते हैं.
एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान दोनों की मुलाक़ात पांच साल पहले हुई थी.
टीवी पर प्रसारित प्रेस कांफ्रेंस में कोमूरो ने कहा कि राजकुमारी चुपचाप उन्हें देखती रहती थीं जैसे चांद देखता रहता है.
25 वर्षीय राजकुमारी माको राजकुमार फ़ूमीहीतो की सबसे बड़ी बेटी हैं. वो डॉक्ट्रेट की पढ़ाई कर रही हैं और एक म्यूज़ियम में शोधकर्ता हैं.
राजकुमारी जुलाई में अपनी शादी की घोषणा करने वाली थीं, लेकिन पश्चिमी जापान में बारिश की वजह से हुई त्रासदी की वजह से इसे टाल दिया गया.