You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'वेडिंग नाइट सेक्स नहीं था पर बहुत कुछ था'
- Author, सोफ़ी टैनर
- पदनाम, बीबीसी रेडियो 5 लाइव
एक ऐसी लड़की की कहानी जो पत्नी भी है और पति भी. सोफ़ी टैनर अपने आप में अजूबा है, लेकिन उसने ऐसा किया. उस लड़की के शब्दों में ही पढ़िए उस विचित्र शादी का अनुभव-
दो साल पहले मैंने ख़ुद से ही शादी कर ली थी. वो शादी का दिन मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन दिन था. मैं विंटेज गाउन में थी और डबडबाई आंखों से मेरे पिता मुझे विदा कर रहे थे.
मेरे दोस्त इस शादी में ख़ुशी से नाच रहे थे. पुरुषों और महिलाओं के बीच ख़ुद से शादी करने का अभियान दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है. दुनिया भर में ख़ुद से शादी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए इससे जुड़े सलाहकार और सेल्फ़-वेडिंग प्लानार तेजी से उभर रहे हैं.
ब्राइटन (इंग्लैंड) में जिस दिन मैंने शादी की, चमकीली धूप खिली हुई थी. यहां मैं अपने लैब्राडोर कुत्ते एला के साथ रहती हूं. ब्रिटेन में मेरी यह शादी वैध नहीं है, पर मेरे लिए यह बहुत ख़ास समारोह था जिसमें ख़ुद से सहानुभूति के प्रति प्रतिबद्धता दिखी. मैं 38 साल की हूं और मेरे साथ दुखद रिलेशनशिप का बाक़ी हिस्सा था.
मेरे आख़िरी पार्टनर से मैं बेइंतेहा मोहब्बत करती थी और उसके प्यार में बह गई थी, लेकिन उसने जल्दी ही वो रिश्ता तोड़ दिया.
इस मोहब्बत की उम्र 18 महीने रही थी. उसने मेरे दोस्त के साथ मुझे धोखा दिया. यह धोखा मेरे लिए सामान्य नहीं था. इससे भयानक दर्द मिला. गहरे सदमे में थी और आंसू थम नहीं रहे थे. तब मैं ख़ुद से सवाल कर रही थी.
ब्रेक अप के बाद
इससे पहले भी मैं धोखा खा चुकी थी और मुझे इसका अंदेशा था. मुझे तत्काल ही लगने लगा कि एक बार फिर से ग़लत इंसान से मोहब्बत कर बैठी हूं. मैं कभी लड़कियों की तरह उस ख़ास दिन के लिए कोई सपना नहीं देखा था. हालांकि ब्रेकअप के बाद मैंने अपने भीतर ख़ुद को तलाशना शुरू किया.
मुझे लगा कि ख़ुद में प्यार की तलाश से ज़्यादा रोमैंटिक और क्या हो सकता है? किसी दूसरे अच्छे-बुरे व्यक्ति के साथ की मुझे ज़रूरत नहीं है और न ही मैं लगातार किसी की तलाश में रह सकती हूं. शायद मैं जिसकी तलाश में थी वो मैं ही हूं. शादी समारोह का आयोजन काफ़ी आसान था.
यह आयोजन केवल मेरी ख़ुशी के लिए था. मैंने लंदन से विंटेज ड्रेस ख़रीदी थी. शादी के लिए मैंने ब्राइटन बीच को बुक किया था. मैंने कई तरह की ड्रिंक की व्यवस्था की थी. इसके साथ ही शादी के पारंपरिक रिवाज़ों को भी अपनाया ताकि ख़ुद के प्रति संकल्पित दिखूं.
मैंने अपनी निराशाओं से जूझने की क़सम खाई. मैंने अपनी नाकामी क़बूली. मैंने अच्छे और बुरे दिनों में अपना सबसे अच्छा दोस्त बनने की क़सम खाई. इसके साथ ही मैंने सफलता की सूरत में जश्न मनाने का भी संकल्प लिया.
कैसे लिया संकल्प?
मैंने शादी के दौरान संकल्प लेते हुए कहा, ''मैं करूंगी.'' जब मैं संकल्प ले रही थी तब समारोह में आए अतिथियों के बीच एक किस्म की ख़ामोशी पसरी हुई थी.
शादी समारोह में अतुलनीय माहौल था. मैंने समारोह में आए प्रियजनों की तरफ़ देखा तो सभी मेरे साथ ख़ुशी बांट रहे थे. पूरे माहौल में मेरे फ़ैसले के प्रति आश्वस्त होने का भाव था. मैंने सभी से डांस में शामिल होने का आग्रह किया था.
सारे लोगों ने इस समारोह में जमकर डांस किया था. मेरी दोस्त कैथ ने अपने बच्चे के साथ डांस किया. कई लोगों ने शादी के बाद मुझसे कहा कि वे अब तक जितने शादी समारोह में शरीक हुए हैं उनमें से यह बेहतरीन शादी थी.
मेरे पिता ने इस शादी को पूरी गंभीरता से लिया. वह घबराते हुए अपनी टाई सीधी कर रहे थे. उन्होंने मेरी बांह पकड़ी और मुझे ख़ुद को सौंप दिया. मुझे याद है कि मैं उनसे कितना प्यार करती थी. उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया. जो भी मैंने चाहा उसके समर्थन में वो खड़े रहे. इतना खुले दिमाग़ के पिता मैंने नहीं देखा.
अगर मैं किसी से शादी नहीं करती हूं तो हमेशा मेरे साथ यही होगा. यह हमारी याद है- बाप और बेटी. ख़ुद से शादी के कारण मुझे अपनी संगत का साथ और सराहना मिलने में मदद मिली. मैंने ख़ुद को ज़्यादा वक़्त दिया. यह बिल्कुल जटिल नहीं है. बिल्कुल आसान है ख़ुद से प्यार करना. मैं हमेशा शादी में किए अपने संकल्पों को याद करती हूं और उसे लेकर प्रतिबद्ध रहती हूं.
मेरी वेडिंग नाइट सेक्सी नहीं थी. वेडिंग नाइट में सेक्स भी नहीं था या कह सकते हैं कि वो रोमैंटिक नहीं था. लेकिन मैंने पूरी रात उन लोगों के साथ डांस किया जिन्हें प्यार करती हूं. जब सुबह हुई तो मैं शादीशुदा औरत थी और मुझे अच्छा महसूस हो रहा था.
कई लोग मुझे एक 'निराश महिलावादी' कहते हैं. कई बार मैं सोचती हूं कि क्या मैंने ख़ुद को पहुंच से बाहर नज़र आनेवाला शख्स बना लिया है. मैं ख़ुद को किसी व्यक्ति के साथ रोमांस के लिए अलग नहीं कर रही हूं. नन बनने के लिए मैंने कोई हस्ताक्षर नहीं किया है. अगर किसी का साथ मिलता है तो बहुत बढ़िया.
मैं ख़ुद से कहती हूं कि 'तुम्हें किसी का ख़राब व्यवहार सहने की ज़रूरत नहीं है. मैं ख़ुद से कहती हूं कि तुम्हें किसी एक के लिए ज़िंदगी भर इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं है. मैं ख़ुद से कहती हूं कि तुम पहले से ही वो एक हो.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)