You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हिलेरी क्लिंटन ने डोनल्ड ट्रंप को कहा 'छिछोरा'
हिलेरी क्लिंटन ने अपनी नई किताब में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को 'छिछोरा' कहा है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनावों में प्रचार के दौरान एक बहस में ट्रंप के व्यवहार से उनके 'रोंगटे खड़े' हो गए.
अमरीका के आम चुनावों में हिलेरी क्लिंटन डेमोक्रैटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार थीं और ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से मैदान में थे.
हिलेरी कहती हैं कि ट्रंप ने उन्हें 'हद दर्ज़े तक असहज' महसूस कराया और जब वो उनके पीछे चलते थे तो अपनी गर्दन पर वो उनकी सांसें महसूस कर सकती थीं.
2016 में चुनावी अभियान के दौरान दोनों ही उम्मीदवारों ने एक दूसरे पर अपमानजनक टिप्पणियां की थीं और ट्रंप तो अभी भी हिलेरी क्लिंटन को 'क्रुक्ड हिलेरी' कहते हैं, जिसका मतलब है, धूर्त.
बुधवार को एक टीवी चैनल पर अपनी किताब 'व्हाट हैपेंड' शीर्षक का अंश पढ़ने के दौरान क्लिंटन ने कहा कि 'पिछले अक्टूबर में जब दूसरी बहस में वे दोनों मंच पर पहुंचे तो उन्हें समझ में नहीं आया कि क्या प्रतिक्रिया दी जाए.'
क्लिंटन ने कहा, "क्या आप मुस्कराते हुए शांत बने रहेंगे, जैसेकि वो आपकी निजता में दखल नहीं दे रहे हों? या आप पलट कर उनकी आंख में आंख डालकर देखेंगे और ज़ोर से बिल्कुल साफ़-साफ़ कहेंगे, पीछे हटो छिछोरे, मुझसे दूर रहो. मैं जानती हूं कि महिलाओं को धमकाना आपको पसंद है, लेकिन आप मुझे नहीं डरा सकते, इसलिए दूर हटो."
ये बहस 2005 की उस वीडियो रिकॉर्डिंग के सामने आने के बाद हो रही थी जिसमें ट्रंप महिलाओं के बारे में अशोभनीय व्यवहार के बारे में डींगें हांक रहे थे.
इस पर बहुत हंगामा होने के बाद उन्होंने माफी मांगी थी.
क्लिंटन ने कहा कि इस ख़बर ने उस रात उन्हें और असहज बना दिया था.
वो लिखती हैं, "मैंने सोचा ये ठीक नहीं है. ये दूसरी प्रेसिंडेंशियल डिबेट थी और ट्रंप मेरे पीछे बिल्कुल पास चल रहे थे. हम एक छोटे से मंच पर साथ थे और वहां जिस तरफ़ भी गई, वो बिल्कुल क़रीब बने रहे, मुझे घूरते रहे और तरह-तरह के चेहरे बनाते रहे."
क्लिंटन ने लिखा है कि इस सबके बीच वो माइक्रोफ़ोन को और कस कर पकड़ लेती थीं. उन्हें ताज्जुब होता है कि उन्होंने ट्रंप से दूर हट जाने के लिए क्यों नहीं कहा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)