You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारतीय राजनयिक के हत्यारों को पाकिस्तान ने दी थी पनाह!
फ़रवरी 1984 में ब्रिटेन के लेस्टरशर में भारतीय राजनयिक रवींद्र म्हात्रे की हत्या के बाद तीन संदिग्ध हत्यारे पाकिस्तान भाग गए थे, लेकिन उन्हें पकड़ने की ब्रितानी सरकार की कोशिशों में पाकिस्तान ने सहयोग नहीं किया.
ब्रिटेन के नेशनल आर्काइव ने कुछ गोपनीय दस्तावेज़ों को सार्वजनिक किया है जिसके आधार पर हिंदुस्तान टाइम्स ने ये रिपोर्ट पब्लिश की है.
सार्वजनिक किए गए दस्तावेज़ों से पता चलता है कि रवींद्र म्हात्रे के संदिग्ध हत्यारों की पाकिस्तान में मौजूदगी को नकारा गया या उन्हें ढूँढ पाने में बार-बार असमर्थता जताई गई.
म्हात्रे के बदले की गई थी मकबूल बट की मांग
बर्मिंघम में भारतीय वाणिज्य दूतावास में तैनात रवींद्र म्हात्रे का अपहरण करके उनकी हत्या कर दी गई थी. 3 फ़रवरी 1984 को अगवा किए रवींद्र म्हात्रे का शव दो दिन बाद लेस्टर में मिला था.
48 वर्षीय म्हात्रे की हत्या में जिन कश्मीरी चरमपंथियों का हाथ था, उन्होंने म्हात्रे के अपहरण के बाद नकद फ़िरौती माँगी थी और अपने नेता मक़बूल बट्ट को रिहा करने की माँग की थी.
इस मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार करके ब्रिटेन में सज़ा सुनाई गई थी.
अब सामने आए दस्तावेज़ों से पता चलता है कि वेस्ट मिडलैंड पुलिस ने पाकिस्तान को बताया था कि तीन संदिग्ध हत्यारे पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हैं, लेकिन पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने उन्हें पकड़ने और ब्रिटेन के हवाले करने की दिशा में कुछ नहीं किया.
पाकिस्तान ने भरी थी प्रत्यर्पण की हामी
उस वक़्त पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल ज़िया उल हक़ थे. पाकिस्तान सरकार ने कहा था कि अगर "ये लोग पाकिस्तान में हुए तो उनका ब्रिटेन प्रत्यर्पण कर दिया जाएगा", लेकिन पाकिस्तान ने कभी नहीं माना कि वे वहाँ थे.
दस्तावेज़ों के मुताबिक़, ब्रितानी हाई कमिश्नर रिचर्ड फ़िजिश-वॉकर ने अपने अधिकारियों को लिखा, "उन्होंने प्रत्यर्पण की बात मानी तो है, लेकिन पहला क़दम ये पक्का करना होगा कि ये लोग पाकिस्तान में हैं, मुझे इस बात का विश्वास नहीं है कि पाकिस्तानी उन्हें ढूँढने या पकड़ने के मामले में कितने गंभीर हैं."
हाई कमिश्नर वॉकर ने 4 मार्च 1985 को लंदन एक पत्र भेजा जिसमें उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी राजनयिक डॉक्टर हैदर को जब पता चला कि हम इस मामले को उठाने वाले हैं तो "उन्होंने मुझे विस्तार से बताया कि इन लोगों को ढूँढने में क्या दिक्कतें आ रही हैं."
वॉकर ने ब्रितानी विदेश मंत्रालय को लिखा, "मेरे ख़्याल से ये काम बहुत आसान था, हमने उनको पते दिए थे, हम चाहते थे कि वे चेक कर लें कि ये लोग उन पतों पर थे या नहीं. हमें पाकिस्तानियों पर दबाव बनाए रखना होगा."
ब्रितानी विदेश मंत्रालय ने अपने अधिकारियों को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर भेजने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उस पर भी कोई प्रगति नहीं हो पाई.
पाकिस्तानी अधिकारी से आया कुबूलनामा
एक अन्य टेलीग्राफ़िक संदेश में एक अधिकारी एसजी फॉकनर ने लिखा था कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी शफ़कत सईद ने इन तीन लोगों की कश्मीर में मौजूदगी की बात स्वीकार की थी.
फॉकनर ने अपने 30 मई 1985 के संदेश में लिखा था कि सईद ने कहा, "दिक्कत ये है कि कश्मीर क़ानूनन हमारा हिस्सा नहीं है, वहाँ की सरकार से बातचीत की जा रही है और अगर इन लोगों को क़ानूनन पकड़ा जा सकता है तो ज़रूर पकड़ा जाएगा और ब्रिटेन भेजा जाएगा, लेकिन उनकी बातों में एक बड़ा सा 'अगर' है."
अपहर्ताओं ने म्हात्रे की रिहाई के लिए एक मिलियन पाउंड की रकम और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के नेता मकबूल बट्ट की रिहाई की माँग की थी.
भारत में तिहाड़ जेल में मकबूल बट्ट को फांसी दे दी गई थी और ब्रिटेन में तीन संदिग्धों को अदालत ने दोषी करार दिया था, जिनमें से दो ब्रिटेन में पकड़े गए थे और तीसरा व्यक्ति अमरीका से गिरफ़्तार किया गया था.
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में जा छिपे तीन लोगों को कभी पकड़ा नहीं जा सका.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)