पेरिस फ़ैशन वीक में 'दुल्हन' सोनम

फ़्रांस की राजधानी पेरिस में पेरिस फ़ैशन वीक चल रहा है, जिसमें पूरी दुनिया के कलाकार और मॉडल हिस्सा ले रहे हैं.

हॉट कूट्यूर फॉल/विंटर 2017-2018 कलेक्शन के तहत ये फ़ैशन शो दुनिया की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले पेरिस में हर साल आयोजित होता है.

ये फ़ैशन शो मशहूर एफ़िल टॉवर के नीचे आयोजित किया गया जिसमें मॉडल्स ने मशहूर डिज़ाइनर्स की ड्रेस का प्रदर्शन किया.

इस समारोह में मशहूर अमरीकी पॉप स्टार केटी पेरी और अमरीकी गायक फ़ेरेल विलियम भी पहुंचे थे.

पेरिस फ़ैशन वीक में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर भी पहुंची थीं और उन्होंने तीन जुलाई को ऑस्ट्रेलियाई डिज़ाइनर तमारा राल्फ़ और माइकल रूसो के डिज़ाइन किए हुए दुल्हन के ड्रेस का प्रदर्शन किया.

ब्रिटिश मॉडल कारा डेलेविंग्ने, हॉलीवुड फ़िल्म 'दि क्रॉनिकल्स ऑफ़ नॉर्निया' में यादगार अभिनय करने वाली ब्रिटिश एक्ट्रेस टिल्डा स्विल्टन और अमरीकी एक्ट्रेस और मॉडल क्रिस्टीन स्टीवार्ट भी इस फ़ैशन शो में मौजूद थीं.

पेरिस फ़ैशन सो में मॉडल्स ने अलग अलग अंदाज़ वाले डिज़ाइनर वस्त्रों को पहन कर कैट वॉक किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)