अमरीका का दावा, उत्तर कोरिया ने किया रॉकेट इंजन का परीक्षण

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, AFP

अमरीका ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने एक नए रॉकेट इंजन का परिक्षण किया है जो कि अमरीका तक पहुंचने वाली मिसाइल बनाने वाले प्रोजेक्ट का हिस्सा है.

ये ख़बर एक ऐसे समय में आई है जब दोनों देशों के बीच उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर तनाव जारी है.

ऑडियो कैप्शन, उ.कोरिया के परमाणु बम बनाने की कहानी

ट्रंप प्रशासन ने इस मुद्दे को अपनी प्राथमिकता बनाया है.

लेकिन अंतरराष्ट्रीय निंदा के बावजूद उत्तर कोरिया ने अपनी मिसाइल परीक्षण बढ़ा दिए हैं जिसका उद्देश्य अंतर महाद्वीपीय परमाणु मिसाइल बनाना है.

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीकी अधिकारियों ने नाम ना बताने की शर्त पर कई एजेंसियों को बताया है कि ये उत्तर कोरिया की आईसीबीएम यानी अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल मिसाइल का एक चरण हो सकता है.

उत्तर कोरिया के खुफ़िया मिलिट्री ऑपरेशन की वजह से विशेषज्ञों के लिए ये पता लगना मुश्किल है कि ये देश आईसीबीएम बनाने से कितनी दूर है.

फिलहाल, उत्तर कोरिया की मिसाइलें साउथ कोरिया और जापान तक पहुंच सकती हैं और दोनों देशों में अमरीकी सेना की मौजूदगी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)