You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ईरान पर 'आईएस का पहला हमला' टकराव की शुरुआत
- Author, क़मर आग़ा
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
ईरान में पहली बार इस तरह का हमला हुआ है.
हमेशा से ही ईरान को एक सुरक्षित देश माना जाता रहा है. ऐसा भी माना जाता है कि ईरान ने अपने आप को चारों ओर से सुरक्षित कर रखा है.
ईरान में कोई भीतरी विद्रोह भी कभी नहीं रहा. कुछ राजनीतिक विरोध की शिकायतें ज़रूर आती रहीं, लेकिन ऐसी हिंसा कभी देखने को नहीं मिली.
ईरान खुलकर सीरिया और इराक़ की सरकारों को समर्थन देता रहा है. इससे 'इस्लामिक स्टेट' जैसे बागी चरमपंथी संगठनों पर दबाव बढ़ा है.
इराक़ और सीरिया के सुरक्षाबलों ने इस्लामिक स्टेट के क़ब्ज़े से काफ़ी इलाक़ा खाली भी करा लिया है. इस गठजोड़ को जवाब देने के लिए ही शायद ईरान में यह हमला हुआ है.
लेकिन सवाल ये है कि इस्लामिक स्टेट ईरान में घुस कहां से आया?
क्या वो चरमपंथी अफ़ग़ानिस्तान से घुसे या पाकिस्तान से?
ये ही दो सीमाएं ऐसी हैं, जहां से वो आ सकते हैं. या फिर एक ज़रिया इराक़ है, जहां से वो आ सकते हैं. लेकिन इराक़ से ईरान में घुसना मुश्किल है.
इस समय इस्लामिक स्टेट पर बहुत दबाव है और मैं समझता हूं कि इसी दबाव के कारण उन्होंने ईरान को निशाना बनाया है.
दुनिया भर में शिया-सुन्नी विवाद बढ़ रहे हैं जो आने वाले समय में और भी गंभीर रूप लेंगे. ये झगड़ा कम होता दिखाई नहीं दे रहा है.
मध्यपूर्व में इस समय सुन्नियों में दो तरह की विचारधाराएं हैं- एक वहाबी सलाफ़ी और दूसरी है अख़्वाने मुसलमीन यानी मुस्लिम ब्रदरहुड.
दोनों में ही काफ़ी प्रतिद्वंदिता है और दोनों का ही प्रभाव बढ़ रहा है. सऊदी अरब नहीं चाहता है कि इस क्षेत्र में मुस्लिम ब्रदरहुड का प्रभाव बढ़े.
क़तर के साथ भी राजनयिक संबंध मुस्लिम ब्रदरहुड की वजह से ही ख़त्म किए गए हैं, क्योंकि क़तर लगातार मुस्लिम ब्रदरहुड का समर्थन करता रहा है.
दूसरी ओर सऊदी अरब इराक़ में शिया सरकार को मान्यता नहीं देना चाहता है. भले ही वहां शिया बहुसंख्यक हों.
सऊदी का मानना है कि यह क्षेत्र सुन्नियों के प्रभाव वाला है.
प्रभाव
सऊदी शासक ये भी मानते हैं कि इराक़ का प्रजातंत्र उसके सरकार चलाने के क़बायली तरीके पर असर डाल रहा है.
ईरान का प्रभाव सीरिया, इराक़, यमन और लेबनान में हाल के सालों में बहुत ज़्यादा बढ़ा है.
ये मध्यपूर्व का अहम इलाक़ा है, जिसमें अरब देश ईरान के प्रभाव को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं.
यही वजह है कि कई जगह से आतंकवाद को समर्थन और पैसा भी मिल जाता है.
ईरान समर्थित 'हिज़बुल्लाह' खुले तौर पर सीरिया में लड़ रहा है और वहां इस्लामिक स्टेट और अल-क़ायदा के ख़िलाफ़ उसने कई अभियान भी चलाए हुए हैं.
ईरान की मज़बूती
सऊदी अरब और अन्य देश आतंकवाद का तो खुलकर समर्थन नहीं करते, लेकिन उनकी चिंता ये है कि इस क्षेत्र में ईरान समर्थित गुटों का प्रभाव बढ़ रहा है जो उनके लिए स्वीकार्य नहीं है.
मध्य पूर्व में सऊदी अरब और ईरान दो शक्तिशाली देश हैं.
सऊदी अरब आर्थिक तौर पर बहुत मज़बूत है. सऊदी के साथ सैन्य गठबंधन में 50 मुस्लिम देश हैं.
दूसरी ओर ईरान मध्य पूर्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
ईरान तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और खुद हथियार विकसित करते हुए आत्मनिर्भर हो रहा है.
ईरान के पास क्षेत्र में सबसे बड़ी सेना भी है. ईरान के पास कैश भी बहुत है.
सऊदी अरब की मुश्किल
इस क्षेत्र में, ख़ासतौर से सीरिया और इराक़ में तेल के बड़े भंडार हैं. यहां ईरान के बढ़ते प्रभाव, ख़ासतौर से यमन में अपनी सीमा तक सऊदी अरब नहीं बर्दाश्त करेगा.
मध्य पूर्व बंटा हुआ है और इसी का फ़ायदा कभी-कभी चरमपंथी समूह उठा लेते हैं.
इस हमले के बाद ईरान के दोबारा राष्ट्रपति बने हसन रूहानी की विदेश नीति पर शायद ही कोई असर हो.
ईरान ने बाहरी देशों, ख़ासतौर से पश्चिमी देशों से बेहतर संबंध बनाने का रणनीतिक फ़ैसला लिया है.
यूरोप से ईरान के संबंध बेहतर हो रहे हैं. अमरीका से आर्थिक प्रतिबंध हटे हैं. पश्चिमी देशों में ईरान का तेल भी जाने लगा है.
इसे लेकर ईरान में दोनों पक्ष सहमत हैं.
ईरान खाड़ी के देशों से भी अच्छे संबंध चाहता है, लेकिन ये फिलहाल मुश्किल लगता है क्योंकि अमरीका के साथ रिश्तों में अभी तनाव है.
भारत से रणनीतिक साझेदारी?
ईरान जंग नहीं लड़ सकता, ऐसे में वह कूटनीतिक रूप से ही आगे बढ़ेगा.
ईरान के भारत से भी संबंध बेहतर हो रहे हैं. हमारे ईरान के साथ मनभेद भी हैं और सहयोग भी. समस्या ये है कि ईरान भारत के साथ अपनी शर्तों पर रिश्ते रखता है.
लेकिन आने वाले समय में भारत और ईरान में आतंकवाद को लेकर सहयोग काफ़ी बढ़ेगा.
अफ़ग़ानिस्तान, ईरान, भारत और बांग्लादेश चारों ही पाकिस्तान से आने वाले आतंकवाद से पीड़ित हैं, ऐसे में इन चारों के बीच गठबंधन होने या गुट बनने की संभावना नज़र आती है.
यही नहीं मध्य एशिया के देश भी पाकिस्तान की ओर से होने वाले आतंकवाद को लेकर चिंतित हैं. ऐसे में आने वाले समय में आतंकवाद को लेकर सहयोग और बढ़ेगा.
(बीबीसी संवाददाता पंकज प्रियदर्शी से बातचीत पर आधारित)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)