चीन: कैसे लगेगी परीक्षा में नकलचियों पर लगाम

चीन में परीक्षा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, चीन में परीक्षा से पहले छात्रों की बायोमेट्रिक पहचान सुनिश्चित करते एक शिक्षक

इस हफ्ते चीन में बड़ी तादाद में स्कूली बच्चे परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. चीन में इस परीक्षा को 'गाओकाओ' कहा जाता है.

दो दिनों में पूरी होने वाली 'गाओकाओ' परीक्षा के लिए बच्चों को नौ घंटे की मोहलत पास रहती है.

चीन में परीक्षा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ये एक इयरफोन है जिसका इस्तेमाल परीक्षा में नकल के लिए किया जाता है, ऐसे कई टूल्स हाल के सालों में परीक्षा के दौरान जब्त किए गए हैं

परीक्षा की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके नतीजे के आधार पर ही चीन के कॉलेजों में बच्चों को दाखिला मिलता है.

चीन में परीक्षा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, 6 जून को चीन के ताइयुआन में मीडिया के सामने एक प्रेजेंटेशन रखा गया, जहां ऐसी मशीनें पेश की गईं (तस्वीर में बेल्ट में छुपा एक वायरेस डिवाइस)

इसी इत्मेहान से चीनी बच्चों के करियर की पूरी दशा और दिशा तय होती है. ये तय है कि बड़ी तादाद में बच्चे ये परीक्षा नहीं पास कर पाएंगी.

चीन में परीक्षा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, घड़ी की तरह दिखने वाला एक वायरेस डिवाइस, बच्चे परीक्षा में नकल के लिए क्या-क्या नहीं करते

यही कारण है कि यहां परीक्षा में नकल का चलन देखा जाता है. परीक्षा में नकल की रोकथाम के लिए सुरक्षा इंतज़ाम भी पुख्ता रखे गए हैं.

चीन में परीक्षा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, परीक्षा आयोजित करने वाली टीम की एक मेंबर एग्जामिनेशन हॉल की वायरेस गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए मुस्तैद

मेटल डिटेक्टर, ड्रोन से लेकर बायोमेट्रिक पहचान का इंतजाम. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नकल की आशंका किस स्तर तक रहती होगी.

चीन में परीक्षा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ये वो डिवाइस हैं जो इरेज़र की तरह लगती हैं लेकिन इनका इस्तेमाल नकल करने के लिए होने वाला था

इसके बावजूद भी नकलची बच्चों और परीक्षकों के बीच आंख-मिचौली का खेल जारी है.

चीन में परीक्षा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इयरफोन को मैसेज देने वाला डिवाइस

ग्वांग्जो में अधिकारी चेहरे की पहचान करने वाले मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि कोई और छात्र किसी दूसरे छात्र के बदले परीक्षा में शामिल न हो जाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)