प्रेगनेंसी से जुड़ीं ये आठ बातें जानते हैं आप

गर्भधारण यानी प्रेगनेंसी किसी भी महिला के लिए उसकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत अहसास है.

लेकिन इस सारी खूबसूरती के साथ-साथ गर्भधारण महिलाओं को कुछ ऐसे अनुभव भी देती हैं, जो वे सामान्य रूप से किसी महिला से ही साझा कर सकती हैं.

1. मल - कोयले जैसा काला और ठोस

महिलाएं बताती हैं कि गर्भधारण के दौरान कोई नहीं बताता लेकिन उनका मल कोयले जैसा काला और ठोस होता है

2. शौचालय का इंतज़ार कौन करे?

गर्भधारण से गुज़र रही किसी भी महिला से पूछ लीजिए, आपको पता चल जाएगा कि गर्भवती महिलाएं टॉयलेट के लिए किसी शौचालय का इंतज़ार करने की स्थिति में नहीं होतीं.

3. लोगों से सुनने को मिलेंगी सिर्फ डरावनी कहानियां

महिलाएं कहती हैं गर्भवती महिलाओं के बीच बैठकर देखिए, आपको ऐसी डरावनी कहानियां सुनने को मिलेंगी कि आपका तनाव बढ़ जाए.

एक महिला कहती है कि किसी के पास अच्छी कहानी नहीं होती है. इनमें लेबर पेन के दौरान थर्ड डिग्री जैसा दर्द होने जैसी कहानियां सुनने को मिलती हैं.

4. मॉर्निंग सिकनेस नहीं, सिर्फ सिकनेस कहो

महिलाएं कहती हैं कि मॉर्निंग सिकनेस का नाम ही गलत है, इसे तो सिकनेस ही कहा जाना चाहिए.

5. ज़रा-ज़रा सी बात पर रोना-धोना

गर्भधारण के दौरान महिलाएं हार्मोंस में परिवर्तन की वजह से ज़रा-ज़रा सी बात पर भावुक हो जाती हैं.

इनमें किसी मॉल में बार्गेनिंग के दौरान भावुक होकर रोना भी शामिल है.

6. अचार तो छोड़िए, पेट्रोल पीने का भी मन करे

एक महिला बताती हैं कि एक बार वह पेट्रोल पंप पर खड़ी होकर अपनी गाड़ी में तेल भरवा रही थीं तभी उन्हें पेट्रोल की महक सूंघकर उसे पीने की इच्छा हो गई.

एक अन्य महिला बताती हैं कि अचार और मिल्क शेक पीने की इच्छा के साथ-साथ कभी-कभी साबुन चाटने की इच्छा भी होती है.

7. रात में नींद - वो तो अब आती नहीं

महिलाएं कहती हैं कि गर्भवती महिलाओं के लिए नींद तो जैसे भूला बिसरा सपना हो जाता है.

वे कहती हैं अपनी पीठ पर लेटिए और आपको अपने पैर महसूस ही नहीं होंगे.

8. कुछ फ़ायदे तो हैं, जैसे बस-ट्रेन में सीट मिलना

कई महिलाएं मानती हैं कि कुछ फायदे तो हैं जैसे बसों और ट्रेनों में सीट मिल जाना. महिलाएं इसे एक बड़े फ़ायदे के रूप में देखती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)