ट्रंप के दौरे के पहले सऊदी ने 'मिसाइल मार गिराई'

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर सऊदी अरब जा रहे हैं.
अपने आठ दिवसीय दौरे में वो इसराइल, फ़लस्तीनी क्षेत्र, ब्रसेल्स, द वेटिकन और सिसली भी जाएंगे.
ट्रंप के सऊदी पहुंचने से कुछ घंटे पहले सऊदी अरब ने कहा है कि उनसे यमन के हूती विद्रोहियों की दागी गई एक मिसाइल मार गिराई है.
यमन में हूती विद्रोहियों से सऊदी अरब के नेतृत्व में लड़ रहे गठबंधन ने बयान जारी कर कहा है कि सऊदी अरब की हवाई रक्षा प्रणाली ने राजधानी रियाद के दक्षिण में एक मिसाइल मार गिराई है.
रिपोर्टों के मुताबिक सऊदी लड़ाकू विमानों ने यमन की राजधानी सना के पास जवाबी हमले भी किए हैं. ईरान समर्थित हूती विद्रोही इससे पहले भी सऊदी में मिसाइल दाग चुके हैं.
वहीं अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान ट्रंप विश्व के तीन एकेश्वरवादी धर्मों- इस्लाम, यहूदी और ईसाईयों की धार्मिक राजधानियों का दौरा करेंगे.

इमेज स्रोत, AFP
ट्रंप शनिवार और रविवार को सऊदी की राजधानी रियाद में रहेंगे. वो यहां अरब इस्लामी अमरीकी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और 'इस्लाम के शांतिपूर्ण दर्शन' पर अपने विचार रखेंगे.
ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान सुरक्षा कारणों से मुसलमानों के अमरीका आने पर रोक लगाने का विवादित वादा किया था. ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पारित कर कई मुस्लिम बहुल देशों से अमरीका आगमन पर रोक भी लगाई थी जिसे अदालत में चुनौती मिली थी और ये मामला अभी भी लंबित है.
माना जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप का ज़ोर मानवाधिकारों पर नहीं रहेगा.
वहीं अमरीकी संगीतकार टोबी कीथ सऊदी गायक राबे सागेर के साथ रियाद में एक कंसर्ट भी करेंगे.












