You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारत में बनी ईवीएम, बोत्सवाना में हैक करने की चुनौती
भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर छिड़ी बहस के बीच अफ्रीकी देश बोत्सवाना में चुनाव कराने वाली संस्था इंडिपेंडेंट इलेक्ट्रॉल कमीशन (आईईसी) ने हैकर्स को आमंत्रित किया है कि वो ईवीएम में छेड़छाड़ करके दिखाएं.
बोत्सवाना में साल 2019 में होने वाले आम चुनाव में भारत की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) में तैयार ईवीएम इस्तेमाल हो सकती हैं.
वेबसाइट ITWEBAfrica की रिपोर्ट के मुताबिक बोत्सवाना में आईईसी और बीईएल की टीम ईवीएम के काम करने के तरीके की जानकारी देने वाले हैं.
वेबसाइट के मुताबिक आईईसी के जनसंपर्क अधिकारी काबेलो हुलेला ने बताया, "अगले हफ्ते आयोजित होने वाले इस सत्र में उन लोगों के पास भी मौका होगा जो मशीन के सुरक्षातंत्र से छेड़छाड़ कर सकते हैं या फिर इसे हैक करना जानते हैं."
उन्होंने कहा, "वो तमाम लोग आमंत्रित हैं जो ईवीएम को हैक करने की तकनीकी क्षमता रखते हैं."
बोत्सवाना के राष्ट्रपति इयान खामा ने बीते साल चुनाव संशोधन बिल पर हस्ताक्षर करते हुए ईवीएम के इस्तेमाल का रास्ता साफ़ किया था.
वहीं बोत्सवाना के विपक्षी दल ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर आशंकित हैं.
बोत्सवाना कांग्रेस पार्टी इसे लेकर कोर्ट में भी गई है और इसी वजह से ईवीएम को लेकर होने वाले सत्र में हिस्सा नहीं लेगी.
भारत में भी चुनाव आयोग ने शुक्रवार को ईवीएम के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी.
सात राष्ट्रीय पार्टियों और 35 क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम ज़ैदी ने कहा कि हाल में हुए विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल हुईं ईवीएम में टैंपरिंग की चुनौती के साथ पार्टियों को ये साबित करने का भी मौक़ा मिलेगा कि चुनाव आयोग की ईवीएम में छेड़छाड़ संभव है.
दूसरी तरफ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा था कि 'चुनाव आयोग ने 'हैकाथन' करने से मना किया.'
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इसके बाद समाजवादी पार्टी समेत कई पार्टियों ने इसकी जाँच की मांग की थी.
आम आदमी पार्टी ने गड़बड़ी का आरोप लगाया और उसके विधायक सौरभ भारद्वाज ने पिछले दिनों दिल्ली विधानसभा में एक डेमो देकर ये दावा किया कि ईवीएम में छेड़छाड़ संभव है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)