यहां पशुओं को देखने जुटती है भीड़

पूरे दक्षिणी-पश्चिमी इंग्लैंड के किसान सेजमूर पशु बाज़ार में जुटते हैं. यह इलाक़ा एम5 सड़क के बगल में है. यह मार्केट 2008 में बना था. यहां भेड़, डेयरी, बीफ़ गायें, पोल्ट्री और सूअर का मेला लगता है.

यह बाज़ार सोमवार और शनिवार को लगता है. इस मेले को फ़ोटोग्राफ़र जोनाथन ब्रोवनिंग ने अपने कैमरे में क़ैद किया है. पशुओं का यह मेला काफ़ी लोकप्रिय है. यहां ट्रकों से सैकड़ों पशु आते हैं. देखिए तस्वीरें-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)