ट्रंप की पहली जीत... हेल्थ केयर बिल पास

डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को अपने तीन महीने के कार्यकाल में पहली जीत नसीब हुई है.

ट्रंप 'ओबामाकेयर' को ख़त्म कर उसकी जगह जो नया हेल्थकेयर बिल लाना चाहते हैं. वो विधेयक हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स यानी प्रतिनिधि सभा में पारित हो गया है.

रिपब्लिकन को इस बिल को पारित कराने के लिए 216 वोटों की ज़रूरत थी और ये 217 वोट पाकर पारित हो गया. एक भी डेमोक्रेट ने इस बिल के पक्ष में वोट नहीं किया.

अमरीकन हेल्थ केयर एक्ट बिल के लिए रिपब्लिकन पार्टी के अंदर पर्याप्त समर्थन जुटाने के बाद इसे पास करा लिया गया.

ट्रंप के हेल्थ केयर बिल का विरोध करते कार्यकर्ता

इमेज स्रोत, Getty Images

मार्च में पर्याप्त समर्थन ना जुटा पाने के चलते मतदान के ठीक पहले इस बिल को ट्रंप सरकार ने वापस ले लिया था.

तब कुछ उनकी ही पार्टी के नेता इसलिए नाख़ुश थे कि बिल में कटौती बहुत ज़्यादा की गई है जबकि कुछ को लगा कि ये बदलाव काफी नहीं हैं.

ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बार भरोसा था.

ट्रंप ने कहा, "मैंने दो साल तक इसके लिए अभियान चलाया. मैं जहां भी गया मैंने ओबामाकेयर से लोगों पर पड़े बुरे असर को देखा. जहाँ तक मुझे लगता है कि बीमा के लिए आपका प्रीमियम घटना शुरू हो जाएगा. अब हम इसे सीनेट से पारित कराएंगे, मुझे पूरा भरोसा है."

ओबामाकेयर पोस्टर

इमेज स्रोत, Reuters

ओबामा केयर की जगह लेने वाले नए बिल का डेमोक्रेट सदस्यों के अलावा मरीज़ों, डॉक्टरों औऱ अस्पतालों के कई समूहों ने इस बिल का विरोध किया, इसके पारित होने के बाद उन्होंने इसके ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)