कितना गहरा रिश्ता था हिटलर का अपनी ब्रितानी गर्लफ़्रेंड से?

    • Author, वेनेसा पियस और जेनिफ़र हार्बी
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़ ऑनलाइन

ये साल 1940 की बात है. दुनिया दूसरे विश्व युद्ध से जूझ रही थी. ब्रिटेन ने हाल ही में जर्मनी के खिलाफ युद्ध का शंखनाद किया था. तभी स्विट्जरलैंड के रास्ते यूनिटी मिटफ़ोर्ड को ब्रिटेन वापस लाया गया.

वे हिटलर के सबसे क़रीबी लोगों में से एक मानी जाती थीं. अफवाह ये थी कि यूनिटी हिटलर की ब्रितानी गर्लफ़्रेंड हैं.

ऐसे में उनके ब्रिटेन पहुंचते ही अंग्रेजी मीडिया, एमआई 5 और ब्रितानी सरकार उनके पीछे पड़ गई. ब्रितानी जनता के बीच भी वो कुख्यात थीं.

हिटलर की मौत के 72 साल बाद पढ़िए उनकी कथित ब्रितानी गर्लफ़्रेंड यूनिटी मिटफ़ोर्ड से जुड़े क़िस्से.

...हर रोज करती थीं हिटलर का इंतज़ार

यूनिटी मिटफ़ोर्ड लॉर्ड रेडेसडेल की छह बेटियों में से एक थीं. मिटफ़ोर्ड की जीवनी लिखने वाले डेविड प्राएस जोन्स बताते हैं कि बड़ी बहन डायना ने ब्रितानी फासिस्ट संघ के नेता ओसवाल्ड मोज्ली से शादी की थी.

वे कहते हैं कि यूनिटी शादी के बाद डायना के बढ़ते प्रभाव से प्रभावित थीं. ऐसे में उन्होंने एक कदम आगे जाकर हिटलर को पाने का मन बना लिया.

उन्होंने इस कोशिश में म्यूनिख शहर में हिटलर के उठने-बैठने का ठिकाना खोज लिया. इसके बाद वे हिटलर का इंतज़ार करती रहीं. हिटलर इसी जगह अपने दोस्तों के साथ लंच करते थे. और, यूनिटी हिटलर का इंतज़ार किया करती थीं. फिर, एक दिन हिटलर ने यूनिटी को लंच पर बुला लिया.

जब हिटलर ने अपने पास बुलाया

हिटलर ने यूनिटी को बर्लिन ओलंपिक के दौरान अपने बॉक्स में बुलाया था. इसके साथ ही हिटलर ने म्यूनिख शहर में यूनिटी के लिए एक फ्लैट खरीदकर दिया. मिटफ़ोर्ड ने तबके अपने एक लेख में हिटलर को 'स्वीट' लिखा थ.

हिटलर-यूनिटी के बीच शारीरिक संबंध?

अधिकांश इतिहासकारों को इस बात पर भरोसा नहीं है कि हिटलर और यूनिटी के बीच शारीरिक संबंध थे. लेकिन प्राएस जोन्स कहते हैं दोनों लगभग 100 बार मिले और कोई भी अंग्रेज हिटलर के इतना करीब नहीं गया.

वे कहते हैं कि यूनिटी नाजी नेतृत्व के आंतरिक घेरे में शामिल थीं. साल 1939 में, ब्रिटेन ने जर्मनी के ख़िलाफ़ युद्ध का बिगुल बजा दिया.

यूनिटी ने इससे परेशान होकर म्यूनिख में अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इससे उनकी जान तो नहीं गई लेकिन उनके सिर में गोली फंसी रह गई.

बच्चे की मां बनने वाली थीं यूनिटी?

कुछ इतिहासकारों के मुताबिक, यूनिटी के गर्भ में हिटलर की संतान पल रही थी. लेकिन ब्रिटेन आने के बाद यूनिटी के साथ रहने वालीं मार्गरेट इस बात से इत्तेफ़ाक रखती हैं.

वह बताती हैं कि वे उस वक्त सिर्फ 8 साल की थीं लेकिन ये दावे बिलकुल ग़लत हैं. वे कहती हैं, "मुझे नहीं लगता कि वह बच्चे को जन्म देने के लायक थीं भी या नहीं."

...जब सुनी हिटलर की मौत की ख़बर

मार्गरेट कहती हैं कि जब बर्लिन में हिटलर की आत्महत्या की ख़बर ब्रिटेन तक पहुंची तो उनकी बहन ने ये ख़बर यूनिटी को सुनाई.

वे कहती हैं, "मेरी बहन ने कहा - मॉर्निंग यूनिटी आंटी, मुझे माफ़ करिए पर आपका ब्वॉयफ्रेंड मर गया, तो उन्होंने मेरी बहन से कहा कि आप कितने प्यारे बच्चे हो. इस पर मैंने कहा कि 'वो बेचारा आदमी' तो यूनिटी मुझे लात मारने के लिए आगे बढ़ीं.

यूनिटी ने साल 1948 में महज 33 साल की उम्र में अपनी जिंदगी की आख़िरी सांस ली. उनकी मौत उसी गोली से हुई जिससे उन्होंने नौ साल पहले अपनी जान लेने की कोशिश की थी. तब आत्महत्या की कोशिश नाकाम हो गई थी, लेकिन दिमाग में फंसी गोली बाद में जानलेवा साबित हुई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)