कार्यकाल के 100वें दिन डिनर पार्टी छोड़ समर्थकों के बीच पहुंचे डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने शनिवार को अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर फिर मीडिया पर निशाना साधा और अपना बचाव किया.
ट्रंप ने पेनसिल्वेनिया में अपने समर्थकों से कहा कि व्हाइट हाउस में संवाददाताओं की डिनर पार्टी से 200 किलोमीटर दूर यहां आकर वो रोमांचित हैं.
व्हाइट हाउस की डिनर पार्टी वॉशिंगटन का एक बहुत अहम और बड़ा आयोजन होता है.
उन्होंने अपने 100 दिन के कार्यकाल में 'हर दिन काम करने' को मीडिया की '100 दिनों की असफलता' से तुलना की.
उन्होंने अपनी आलोचना करने वाली खबरों को 'बिना जानकारी वाले पत्रकारों की 'झूठी ख़बरें' बताया.

इमेज स्रोत, Getty Images
उन्होंने तंज किया, "वॉशिंगटन में हो रहे संवाददाता डिनर में हॉलीवुड कलाकारों का एक बड़ा तबका और वॉशिंगटन मीडिया ख़ुद को सांत्वना दे रहे होंगे, ये बहुत उबाऊ होगा."
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने हर दिन काम किया है, वो इंडस्ट्री में नौकरियों को वापस ले आए हैं.
उन्होंने कहा कि इसी के साथ जिसे 'वॉर ऑन कोल' कहा गया था वो ख़त्म हो गई.
असल में पेनसिल्वेनिया की अर्थव्यवस्था खनन पर ज़्यादा निर्भर है और राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एक महत्वपूर्ण राज्य था.

इमेज स्रोत, Getty Images
ट्रंप ने कहा कि बराक ओबामा के प्रशासन ने हमें सबकुछ ख़राब करके दिया है, उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि "बड़ी लड़ाई होना बाकी है और हम हर मामले में जीत हासिल करेंगे."
उन्होंने जलवायु परिवर्तन में पेरिस समझौते के प्रति अमरीका के वादे की अपनी पूर्व आलोचना को दोहराया.
इससे ठीक पहले जलवायु परिवर्तन को लेकर ट्रंप प्रशासन के रवैये के ख़िलाफ़ दसियों हज़ार लोग अमरीका में सड़क पर उतरे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












