किराए पर घर लेकर वेश्यालय बना दिया

ब्रितानी पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वो किसी को थोड़े समय के लिए अपना फ्लैट किराए पर देने से पहले जांच-पड़ताल कर लें, क्योंकि इस तरह के मामलों में फ्लैट का प्रयोग बड़े वेश्यालय चलाने के लिए किया जा रहा है.

कॉलिन (बदला हुआ नाम) नाम के एक व्यक्ति ने बीबीसी से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने जिस फ्लैट को किराए पर दिया था, उसे उसमें रहने वालों ने अस्थायी वेश्यालय में बदल दिया था.

कॉलिन की आपबीती उन्हीं के शब्दों में-

मैं छह साल तक अपने घर में रहा और जब वहाँ से जाने लगा तो मैंने उसे किराए पर देने की सोची.

चार लोग उस घर में रह सकते हैं, इसलिए 105 अमरीकी डॉलर प्रति रात का उसका किराया किसी होटल के कमरे की तुलना में काफी सस्ता है.

दो महिलाओं ने किराए पर कमरे उपलब्ध कराने वाली एक वेबसाइट के जरिए मेरा कमरा लिया. उन्होंने मुझे मैसेज भेजकर बताया कि वो किराए का भुगतान कैश में करना चाहती हैं. इसे संदेहास्पद मानते हुए मैंने इनकार कर दिया.

इन महिलाओं ने जब कमरा किराए पर लिया तभी मुझे संदेह हुआ था. लेकिन मैंने इस बारे में बहुत अधिक नहीं सोचा.

जिस दिन उन्हें कमरा छोड़ना था, उस दिन उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या वो कुछ देर से कमरा छोड़ सकती हैं, क्योंकि उन्होंने देर रात तक पार्टी की है.

इस संदेश में उनमें से एक का नाम भी था, जो थोड़ा असमान्य नाम था. इसलिए मैंने उनके बारे में गूगल करने को सोचा.

जब मैंने उस नाम और घर के मालिक के नाम को गूगल पर डाला, तो मुझे दोनों की एकसाथ फोटो नज़र आई. जब मैंने थोड़ा और पता किया तो पता चला कि वो 'हाई प्रोफ़ाइल लेडीज' हैं.

वहां उनके विज्ञापन नज़र आए. इन पर उनकी कीमत 16 सौ डॉलर प्रति रात दी हुई थी. यानी अगर उनके पास दो रात के लिए ग्राहक हो, जितने के लिए उन्होंने फ्लैट को बुक किया था, तो दोनों मिलकर 64 सौ डॉलर कमा लेंगी.

इसके बाद जब मैं कमरे में दाख़िल हुआ तो वहां वाइन और परफ्यूम की महक फैली हुई थी. मुझे बिस्तर के नीचे प्रयोग किए हुए कंडोम मिले. मैंने उन्हें अपने हाथों से जमा किया. कमरे में वाइन की आठ बोतलें भी थीं.

यह सब देखकर मैंने पुलिस को फ़ोन कर बुलाया और उन्हें सभी संभव सूचनाएं दी. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि घर को किराए पर देकर मैंने कोई अपराध नहीं किया है.

पुलिस ने सभी सूचनाएं और मेरे में जानकारी लेने के बाद कहा कि वो मुझसे संपर्क करेंगे. लेकिन उन्होंने मुझसे कभी संपर्क नहीं किया.

वेबसाइट पर 16 करोड़ लोग

जब मैंने पुलिस से संपर्क किया तो उन्होंने मुझे पहचानने से इनकार कर दिया. लेकिन ज़ोर देने पर कहा कि उन्होंने मुझे एक मुख़बिर के तौर पर लिया है.

इसके बाद पुलिस ने मुझे आजतक कोई जानकारी नहीं दी है. इससे मुझे बहुत निराशा हुई. मुझे लगा कि अन्य जो लोग इस तरह से अपना घर किराए पर दे रहे हैं, वो एक तरह से अपराध कर रहे हैं.

अब मैं इस मकान को बेचना चाहता हूं. अगर ईमानदारी से कहूं कि तो वह जगह मुझे बहुत पसंद है. मुझे वहां रहना बहुत पसंद है. लेकिन अब उसका कोई मूल्य नहीं रह गया है.

मेरी शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए किराए पर फ्लैट देने वाली उस वेबसाइट ने कहा कि इस तरह के व्यवहार को वो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं. वो मामले की जांच कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि उनकी वेबसाइट को 16 करोड़ से अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस तरह का ख़राब अनुभव बहुत ही असमान्य बात है.

वहीं इस मामले में जिस महिला पर आरोप लगाया गया है, उनका कहना है कि किराए पर घर लेने में बहुत सी मुश्किलें हैं. इस वजह से ऐसे घर लेना एक आसान तरीका है.

ब्रिटेन के नियमों के मुताबिक़ अगर किसी जगह एक व्यक्ति पैसे देकर सेक्स की सुविधा देता है तो वह वेश्यालय नहीं कहलाएगा. लेकिन एक से अधिक लोगों के होने पर वह वेश्यालय की श्रेणी में आ जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)