रासायनिक हमला: यूएन की आपात बैठक में 'सीरिया की निंदा'

रासायनिक हमले का पीड़ित

इमेज स्रोत, Reuters

सीरिया में हुए कथित रायानिक हमले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में बहस के दौरान पश्चिमी देशों ने सीरिया की सरकार की कड़ी निंदा की है.

इन देशों ने सीरिया को 72 लोगों की मौत के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है. ब्रिटेन में आधारित मॉनिटरिंग समूह द सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक़ ख़ान शेखौन में हुए हमले में 20 बच्चे और 52 वयस्कों की मौत हुई है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में सीरिया के मुद्दे पर प्रस्ताव का मसौदा तैयार करने के समय पर ही रूस ने आपत्ति जताई. रूस ने कहा कि उसके सीरियाई सहयोगी को इस हमले के लिए ज़िम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए.

सीरिया में रासायनिक हमले में घायल बच्चा

इमेज स्रोत, EPA

पश्चिमी ताक़तों का मानना है कि राष्ट्रपति असद की सेना ने केमिकल हथियारों का इस्तमाल किया है. ब्रिटेन और फ्रांस इसकी निंदा करते हुए जांच करवाने का प्रस्ताव रखना चाहते हैं.

लेकिन रूस का कहना है कि सीरिया में हवाई हमले के दौरान एक स्टोर पर हमला किया गया था जहां विद्रोहियों ने अपने बनाए रासायनिक तत्व रखे थे.

सीरिया में रासायनिक हमले में घायल बच्चा

इमेज स्रोत, Reuters

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोव ने कहा, ''हमें यक़ीन नहीं है कि वर्तमान स्वरूप में रासायनिक हमले को लेकर प्रस्ताव पास करना ठीक होगा.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)