लेगिंग पहनने पर प्लेन में चढ़ने से रोका

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका की यूनाइटेड एयरलाइंस को कथित तौर पर दो लड़कियों को लेगिंग पहनकर यात्रा करने से रोकने पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर इस कथित घटना को लेकर तीखी टिप्पणियां की जा रही हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता शेनन वाट्स के मुताबिक ये घटना रविवार सुबह डेनवर से मिनियापोलिस की उड़ान के दौरान हुई.

इमेज स्रोत, TWITTER
मॉम्स डिमांड एक्शन फॉर गन रिफॉर्म्स ग्रुप की संस्थापक शेनन ने डेनवर एयरपोर्ट पर विमान में दाखिल होते वक़्त पांच लड़कियों के साथ जो कुछ हुआ ट्विटर पर उसकी जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि तीन लड़कियों को अपनी ड्रेस के ऊपर दूसरे कपड़ने पहनने के बाद यात्रा की इजाज़त दे दी गई जबकि दो लड़कियों को विमान में दाखिल होने से रोक दिया गया.
शेनन ने ट्विटर पर जानकारी दी कि यूनाइटेड के कर्मचारी लड़कियों को कपड़े बदलने या फिर लेगिंग पर कपड़े पहनने के लिए 'दबाब' बना रहे थे. इन लड़कियों में से एक की उम्र 10 साल थी.

इमेज स्रोत, TWITTER
वहीं यूनाइटेड ने बताया कि ये लड़कियां एक ऐसे टिकट पर यात्रा कर रही थीं जिसके लिए ड्रेस कोड निर्धारित था.
कंपनी ने ट्विटर पर जानकारी दी कि वो 'यूनाइटेड एयरलाइंस पास के जरिए यात्रा' कर रही थीं. ऐसे टिकट कंपनी के कर्मचारियों या फिर उनके उपयुक्त आश्रितों के लिए होते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












