ट्रंप ने मर्केल से कहा, 'हम दोनों के फ़ोन टैप हुए'

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर फ़ोन टैपिंग को लेकर हमला बोला है.
उन्होंने जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात के बाद कहा, ''शायद हमारे बीच कुछ समानता है .''
कथित तौर पर अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसियों ने बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल के फ़ोन की निगरानी की थी जिसे लेकर अमरीका को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था.
व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात के बाद साझा प्रेस वार्ता में डोनल्ड ट्रंप ने जब फ़ोन टैपिंग के मुद्दे पर टिप्पणी की तो एंगेला मर्केल चुप रहीं.
इससे पहले डोनल्ड ट्रंप और एंगेला मर्केल ने नैटो सैन्य गठबंधन और व्यापार समेत कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.
प्रेस वार्ता में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव शॉन स्पाइसर के उस बयान पर भी ट्रंप से सवाल किया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि अमरीका में चुनाव प्रचार के दौरान ब्रिटेन की जीसीएचक्यू ख़ुफ़िया एजेंसी ने फ़ोन टैपिंग कराई थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि स्पाइसर ने फ़ॉक्स न्यूज़ पर प्रसारित एक बयान के आधार पर ये बयान दिया था.
उन्होंने कहा, "आपको मुझसे नहीं बल्कि फ़ॉक्स न्यूज़ से पूछना चाहिए."
अमरीकी कांग्रेस में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक नेताओं ने ट्रंप के आरोप को ख़ारिज कर दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












