पादरी को मिला दुनिया का 'सबसे बड़ा अनतराशा हीरा'

इमेज स्रोत, Olivia Acland
पश्चिमी अफ्रीका के सिएरा लियोन में एक पादरी को दुनिया का सबसे सबसे बड़ा 'बिना तराशा हीरा' मिला है.
इस हीरे का वज़न 709 कैरेट है, जिसे सिएरा लिओन के फ्रीटाउन के सैंट्रल बैंक में रखा गया है. ये अब तक के बीस बड़े हीरों में से एक है.
पादरी इमेनुएल मोमोह को मिले हीरे की क़ीमत अभी नहीं आंकी गई है. सिएरा लियोन में 1972 में 969 कैरेट के हीरे के बाद मिला ये अब तक का सबसे बड़ा हीरा है.
रफ और पॉलिश किए जाने वाले हीरों के विशेषज्ञ मैथ्यू न्यांगवा का कहना है कि ये अब तक के सबसे बड़े हीरों में से तेरहंवा हीरा होगा.
न्यांगवा का कहना है कि 'हीरे की क़ीमत का अनुमान लगाना मुश्किल है, क्योंकि हीरे का आकार उसकी गुणवत्ता तय नहीं करता.'

इमेज स्रोत, AFP
बुधवार को हीरा पहले राष्ट्रपति एर्नेस्ट बाइ कोरोमा के पास ले जाया गया फिर उसे बैंक के लॉकर में रख दिया गया है.
राष्ट्रपति की तरफ से दिए बयान में उन्होने देश से हीरे की तस्करी ना करने के लिए स्थानीय प्रमुख और लोगों को धन्यवाद कहा.
कोरोम ने कहा कि इसके मालिकों को जो मिलना चाहिए वो मिलेगा और इससे पूरे देश को फायदा होगा.
सियरा लियोन अपने हीरा उद्योग के लिए जाना जाता है, लेकिन इसका अपना एक इतिहास है.
हीरों की बिक्री ने यहां गृहयुद्ध की आग को हवा देने का काम किया था. बाग़ी समूह हीरों को बदले में हथियार लिया करते थे.
मई 2016 में हीरा खनन फर्म तुकारा ने 813 कैरेट का बेशक़ीमती पत्थर लंदन में एक नीलामी में 63 मिलियन डॉलर में बेचा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












