गोवा: विदेशी महिला की मौत से पहले का सीसीटीवी फ़ुटेज मिला

इमेज स्रोत, MCLAUGHLIN FAMILY
गोवा में आयरलैंड की एक महिला की मौत से ठीक पहले का सीसीटीवी फ़ुटेज पुलिस को मिल गया है.
ब्रिटिस पासपोर्ट पर आयरलैंड से आई हुई डैनिएल मैकलॉक्लिन की लाश मंगलवार को गोवा में कैनाकोना के पर्यटन स्थल के पास खुले मैदान में मिली थी.
पुलिस ने 24 साल के एक शख़्स को गिरफ़्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया. उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
सीसीटीवी फ़ुटेज में वह महिला एक पुरुष के साथ सड़क पर चलती हुई दिखती है.
डैनिएल की मां एड्रिया ब्रैनिगन ने कहा कि 'सबको उनकी बेटी की बहुत याद आएगी.'
पुलिस का मानना है कि मैकलॉक्लिन पर यौन हमला किया गया था. उनके चेहरे और सिर पर घाव के निशान भी पाए गए हैं.
उनके शव की शिनाख़्त कुछ विदेशी पर्यटकों की मदद से की गई.

इमेज स्रोत, AFP
बीते साल गोवा की एक अदालत ने ब्रिटिश किशोरी स्कॉरलेट कीलिंग के बलात्कार और उनकी हत्या के आरोप में दो लोगों को बरी कर दिया.
15 साल की कीलिंग की लाश साल 2008 में गोवा में अनजना समुद्र तट से बरामद की गई थी.
कीलिंग की मां फ़ायोना मैककिओन ने कहा कि मैकलॉक्लिन की मौत की खबर से वे बेहद दुखी हैं.
उन्होंने कहा, "यह भयावह है. मैं समझ सकती हूं कि उन पर क्या बीत रही होगी."












