सऊदी अरब: बीवी के नाम गाड़ी कर 375 बार तोड़ा ट्रैफ़िक क़ानून

एक आदमी ने अपनी तलाकशुदा बीवी से बदला लेने का ऐसा तरीका अपनाया कि आप जान कर अचरज में पड़ जाएंगे.

सऊदी अरब की एक महिला को वहां की पुलिस ने ट्रैफ़िक क़ानून तोड़ने के आरोप में कुल 80,000 डॉलर का नोटिस थमाया था. महिला पर आरोप था कि उसने ज़ेद्दा में 375 बार ट्रैफ़िक क़ानून तोड़े.

बीवी से बदला?

पुलिस का नोटिस पाकर वह महिला सन्न रह गई. हैरानी इस बात पर थी कि उस महिला को गाड़ी चलानी आती ही नहीं थी.

बाद में पुलिस ने तहक़ीक़ात करने पर पाया कि उसके शौहर ने तलाक़ के बाद बदला लेने के लिए गाड़ी को बीवी के नाम कर दिया था.

उसने गाड़ी अपने पास ही रखी थी और ट्रैफ़िक नियमों का लगातार उल्लंघन करता रहा. उसने ऐसा बदला लेने के लिए किया ताकि उसकी बीवी परेशान हो सके.

पुलिस ने 80,000 डॉलर का नोटिस वापस ले लिया है और अब महिला के पूर्व पति के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई कर रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)