You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
केयर होम में मिले सैकड़ों बच्चों के अवशेष
आयरलैंड के एक केयर होम के नज़दीक बड़ी मात्रा में मानव अंगों के अवशेष मिले हैं.
अक्टूबर 2016 में द मदर एंड बेबी केयर होम्स कमीशन ने ट्वाम के नज़दीक इस स्थल के पास जांच के लिए खुदाई शुरू की थी.
ट्वाम में क़रीब आठ सौ बच्चों की मौत और उन्हें दफन किए जाने के तरीकों पर सवाल उठने के बाद इस आयोग का गठन किया गया था. आयोग का कहना है कि वो इस खोज से परेशान है.
ट्वाम का केयर होम उन दस संस्थानों में से एक है जहां क़रीब 35 हज़ार अविवाहित गर्भवती युवतियों को भेजा गया था.
1920 के दशक के मध्य से लेकर 1960 के दशक तक यहां हर दो सप्ताह में एक बच्चे की मौत होती रही थी.
शुक्रवार को जारी बयान में आयोग ने कहा है कि 20 में से 17 भूमिगत चैंबरों में मानव अंश मिले हैं.
बयान में कहा गया कि ये अंग 35 सप्ताह के भ्रूण से लेकर तीन साल तक के बच्चों के हैं. आयोग का अनुमान है कि 1925 से 1961 तक संचालित हुए इस केयर होम से मिले अधिकतर अवशेष 1950 के दशक के हो सकते हैं.
आयोग का कहना है कि वो ये पता करने की कोशिश कर रहा है कि शवों को इस तरह दफ़नाने के लिए कौन ज़िम्मेदार था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)