पल्माइरा इस्लामिक स्टेट से हुआ 'आज़ाद'

पल्माइरा

इमेज स्रोत, AFP

सीरिया की सरकारी सेनाओं ने प्राचीन पल्माइरा को तथाकथित इस्लामिक स्टेट के कब्ज़े से पूरी तरह मुक्त करा लिया हैं.

सेना और सरकार समर्थित सुरक्षा बलों का कहना है कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट को खदेड़ कर शहर के भीतर तक अपनी पहुंच बना ली है.

संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के राजदूत बशर अल जाफ़री ने बृहस्पतिवार को कब्ज़े की पुष्टि करते हुए कहा कि शहर को चरमपंथी संगठन से आज़ाद कर राष्ट्रपति बशर अल असद ने अपने वादे को पूरा किया है.

पल्माइरा

इमेज स्रोत, AP

दिसंबर में जेहादियों ने यूनेस्को की सूची में शामिल इस पुरातात्विक स्थल पर फिर से कब्ज़ा कर लिया था और इस प्राचीन शहर के कुछ हिस्सों को धमाकों से नष्ट कर दिया था.

फाइल फोटो

इमेज स्रोत, Getty Images

सरकारी सुरक्षाबलों ने रूसी वायुसेना की मदद से साल भर पहले ही पल्माइरा से इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों को खदेड़ा था.

यूनेस्को के मुताबिक, पल्माइरा में प्राचीन भग्नावशेष हैं जो संस्कृति के लिहाज से काफी महत्व रखते हैं जिन्हें इस्लामिक स्टेट की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)