जर्मनी में हर दिन प्रवासियों पर दस हमले

जर्मनी में हमला

इमेज स्रोत, EPA

जर्मनी के आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक साल 2016 में प्रवासियों पर रोज़ाना लगभग दस हमले हुए.

इन हमलों में कुल 560 लोग घायल हुए जिनमें 43 बच्चे थे.

इन हमलों में से लगभग एक हज़ार प्रवासियों के रहने के स्थानों पर किए गए जबकि लगभग तीन-चौथाई हमलों में उन्हें घर के बाहर निशाना बनाया गया.

जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने हिंसाग्रस्त देशों से जान बचाकर भाग रहे लोगों के लिए जर्मनी की सीमाएं खोल दी थीं.

वीडियो कैप्शन, ठंड से बेहाल प्रवासी

उनके इस फ़ैसले के बाद देश में ध्रुवीकरण और नफ़रत से प्रेरित अपराध बढ़े हैं.

जर्मनी प्रवासियों की अर्ज़ियां निपटाने में भी संघर्ष कर रहा है. यूरोप में हुए कई हमलों के बाद से जर्मनी में सुरक्षा को लेकर डर का माहौल भी है.

जर्मनी में हमले

इमेज स्रोत, AFP

जर्मनी के आंतरिक मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक-

  • 2016 में प्रवासियों और प्रवासी हॉस्टलों पर 3533 हमले हुए
  • इन हमलों में 560 लोग घायल हुए जिनमें 43 बच्चे भी हैं
  • घरों पर 988 हमले हुए (ये संख्या 2015 के मुकाबले कुछ कम है)
  • प्रवासियों के लिए काम कर रहे स्वयंसेवकों और संस्थाओं पर 217 हमले हुए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)