स्वीडन ने ट्रंप के बयान पर अमरीका से मांगी सफाई

इमेज स्रोत, Reuters
स्वीडन पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के बयान को लेकर व्हाइट हाउस को सफाई देनी पड़ी है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने फ़्लोरिडा में एक रैली में कहा था, "आप देखिए जर्मनी में क्या हो रहा है, स्वीडन में कल रात क्या हुआ, स्वीडन ने बहुत लोगों को शरण दी. अब उनके सामने ऐसी परेशानियां हैं जो पहले कभी नहीं थीं. ब्रसेल्स में देखिए क्या हो रहा है, दुनिया को देख लीजिए क्या हो रहा है. पेरिस को ही लीजिए. हमने हज़ारों लोगों को अपने देश में आने दिया है. कोई छानबीन नहीं हुई, कोई कागज़ात नहीं थे, लेकिन हम अपने देश को सुरक्षित बनाएंगे."
ट्रंप के बयान पर स्वीडन ने अमरीका से जवाब मांगा था कि अमरीकी राष्ट्रपति किस घटना का ज़िक्र कर रहे थे.

इमेज स्रोत, Twitter
व्हाइट हाउस ने कहा है कि डोनल्ड ट्रंप फ़्लोरिडा में रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करते वक्त किसी एक ख़ास घटना का ज़िक्र नहीं कर रहे थे.
वहीं ट्रंप ने ख़ुद ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने स्वीडन में बढ़ते अपराध पर फ़ॉक्स न्यूज़ की एक रिपोर्ट के आधार पर बयान दिया था.
स्वीडन पर डोनल्ड ट्रंप के बयान के बाद सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्रंप की खिल्ली उड़ाई गई. सोशल मीडिया पर #lastnightinSweden हैशटैग ट्रेंड करने लगा.

इमेज स्रोत, Twitter
ट्विटर पर स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ट ने ट्रंप के बयान पर सवाल खड़ा किया.
स्वीडन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को चलाने की ज़िम्मेदारी हर हफ्ते अलग-अलग लोगों के पास होती है और इस हफ्ते एक स्कूल लाइब्रेरियन एमा जोहेनसन के पास इसकी ज़िम्मेदारी थी.
ट्रंप के बयान के बाद कई लोगों ने उनसे सवाल कर दिए.

इमेज स्रोत, Twitter
स्वीडन के अख़बार एफ़्टोनडेट की वेबसाइट पर शुक्रवार दिन भर की ख़बरों को प्रकाशित किया गया.
कुछ लोगों ने ट्विटर पर लिखा कि ट्रंप स्वीडन और पाकिस्तान के सेहवन के बीच गड़बड़ा गए होंगे जहां हाल ही में दरगाह पर आत्मघाती हमला हुआ था.

इमेज स्रोत, Twitter
स्वीडन में 2013 से शरणार्थियों के लिए खुले दरवाज़ों की नीति लागू है लेकिन कोई चरमपंथी हमले नहीं हुए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












