'हत्या की संदिग्ध को लगा वो 'प्रैंक' में शामिल हैं'

इमेज स्रोत, AFP
उत्तर कोरिया के नेता किं जोंग उन के सौतेले भाई किंग जोंग नम की हत्या के मामले में पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार की गई इंडोनेशियाई महिला को लगा कि वो किसी प्रैंक (मज़ाक) का हिस्सा हैं.
माना जा रहा है कि किम जोंग नम की मलेशिया में फ़्लाइट का इंतज़ार करते वक्त हत्या कर दी गई थी.
कोरियाई मीडिया के अनुसार दो महिलाओं ने ज़हर देकर जोंग नम की हत्या की.
इस मामले में अब तक दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ़्तार किया गया है.

इमेज स्रोत, REX/SHUTTERSTOCK
इंडोनेशिया के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख ने कहा कि इनमें से एक महिला सिती ऐसयाह ने दावा किया कि वो इसे मज़ाक समझ रही थीं और उसमें हिस्सा लेने के लिए उन्हें पैसे दिए गए थे.
पुलिस का मानना है कि किम जोंग नम के चेहरे पर ज़हर छिड़का गया था.
इंडोनेशिया के वरिष्ठतम पुलिस अधिकारी टीटो कैर्निवियन ने कहा कि ये दो महिलाएं पहले भी अन्य लोगों के साथ मज़ाक कर चुकी हैं जिसमें वो लोगों को पानी छिड़कने के लिए आंखें बंद करने के लिए मना लेती थीं.
उन्होंने कहा कि कुछ डॉलर लेकर इन महिलाओं ने पहले भी ऐसा मज़ाक किया था, लेकिन किम जोंग नम के वक्त कथित तौर पर स्प्रे में कुछ ख़तरनाक तत्व मिला दिए गए हो सकते हैं.
कार्निवयन ने कहा, "वो नहीं जानती थीं कि ये हत्या के लिए विदेशी एजेंटों की कथित कोशिश है."

इमेज स्रोत, AFP
उत्तर कोरिया ने मलेशिया से अपने नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई के शव की मांग की है.
मलेशिया में उत्तर कोरिया के राजदूत ने कहा है कि शव के पोस्टमॉर्टम को हरी झंडी नहीं दी गई है और उत्तर कोरिया पोस्ट मॉर्टम की रिपोर्ट को नहीं मानेगा.

इमेज स्रोत, AFP
वहीं मलेशिया ने कहा है कि जब तक किम जोंग नम के परिवार की तरफ़ से डीएनए सैम्पल नहीं मिल जाता तब तक शव नहीं सौंपेगे.
दक्षिण कोरिया की ख़ुफ़िया एजेंसी ने आरोप लगाया है कि प्योंगयांग कई सालों से नम की हत्या करवाना चाहता था, लेकिन उन्हें चीन से सुरक्षा मिली हुई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












