ट्रंप के मनोनीत जज ने की उनकी आलोचना

इमेज स्रोत, EPA
अमरीका के सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए मनोनीत शख़्स ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की आलोचना की है.
नील गोरसच ने न्यायपालिका पर ट्रंप के किए हमले को 'निरुत्साहित' करने वाला क़रार दिया. उनका मनोनयन ट्रंप ने ही किया है.
गोरसच ने एक डेमोक्रेटिक सीनेटर को यह कहा. उनके प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है.

इमेज स्रोत, Getty Images
सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमरीका आने पर लगे प्रतिबंध पर रोक लगाने का फ़ैसला देने वाले जज को ट्रंप ने 'तथाकथित जज' कहा था.
उन्होंने यह भी कहा था कि अमरीका की सरज़मीं पर कोई चरमपंथी हमला हुआ तो इसके लिए वे जज ज़िम्मेदार होंगे.
जज जेम्स रॉबर्ट सुर्खियों में छा गए थे. उन्होंने ट्रंप के फ़ैसले पर रोक यह कहते हुए लगा दिया था कि यह असंवैधानिक है.
ट्रंप ने इस पर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने ट्वीट किया था, "इस तथाकथित जज की राय हास्यास्पद है और इसे उलट दिया जाएगा. यह निश्चित रूप से क़ानून लागू करने वाली एजेंसियों को देश से दूर ले जाएगा."
उन्होंने रॉबर्ट पर कई हमले किए. उन्होंने बुधवार को कहा कि यात्रा प्रतिबंध पर रोक लगाने वाले जज राजनीति से प्रेरित होकर काम कर रहे हैं.
डेमोक्रेटिक पार्टी के लोगों और दूसरे आलोचकों ने कहा था कि ट्रंप के बयान अमरीका के लोकतंत्र के इस सिद्धांत को कमज़ोर करेंगे कि अदालतों को निष्पक्ष समझा जाता है.












