टिड्डों के कारण लगाना पड़ा आपातकाल

इमेज स्रोत, AP
बोलीविया सरकार ने देश के एक बड़े कृषि इलाक़े में टिड्डों के कारण आपातकाल लगा दिया है.
राष्ट्रपति इवो मोरैल्स ने टिड्डों के हमले से निपटने के लिए आपात योजना तैयार की है. इसमें फ्यूमिगेशन यानी कीटों के संक्रमण पर धुंए से नियंत्रण, के लिए 7 लाख डॉलर की अतिरिक्त राशि तय की गई है.
दरअसल कुछ हफ्ते पहले सांता क्रूज के पूर्वी हिस्से में निचले इलाके के खेतों में टिड्डों का बड़ा झुंड देखा गया. ये देश का वो इलाक़ा है जहां देश के खाद्यान्न और मांस का सबसे अधिक उत्पादान होता है.
कुछ ही देर में टिड्डे पूरे इलाके में फैल गए. उनसे घास के मैदान, ज्वार और मकई के खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है.
अधिकारियों के आकलन के मुताबिक टिड्डों के कारण 1000 हेक्टेयर से अधिक इलाके में फसलें बर्बाद हुई हैं.
कृषि सचिव मॉरीसियो ओरडोनेज़ का कहना है, "हम प्रभावित इलाके में 500 मीटर का घेरा बनाएंगे. और इसे फ्यूमिगेट करेंगे. इसमें हम स्थानीय अधिकारियों को भी साथ लेंगे."
मोरैल्स शुक्रवार को सांता क्रूज जाकर प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे.












