कश्मीर डे पर पाकिस्तान ने दोहराया रुख़

पाकिस्तान में कश्मीर दिवस के मौक़े पर प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने एक बार फिर कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बुनियादी झगड़ा कश्मीर को लेकर ही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार नवाज शरीफ़ नेकहा, "कश्मीर के मुद्दे को सुलझाये बगैर इस इलाके में अमन-चैन और खुशहाली के सपने को हकीकत में नहीं बदला जा सकता है. अपना मुस्तकबिल तय करने के बुनियादी इंसानी हक की कश्मीरियों की वाजिब लड़ाई को पाकिस्तान अपना नैतिक, कूटनीतिक और राजनीतिक समर्थन देता रहेगा."

पाकिस्तान में 5 फ़रवरी कश्मीर एकता दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है और इस दिन राष्ट्रीय छुट्टी होती है.

इस मौक़े पर पाकिस्तानी फौज के पब्लिक रिलेशंस यूनिट आईएसपीआर ने कश्मीर की आजादी को समर्थन देने वाला एक गीत भी जारी किया है.

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर कश्मीर डे ट्रेंड कर रहा है. इस सिलसिले में हजारों ट्वीट्स किए जा चुके हैं और इसका सिलसिला जारी है.

ज्यादातर ट्वीट्स में कश्मीरी लोगों के प्रति एकता दिखाने वाली बात कही गई है.

पाकिस्तान के झेलम के रहने वाले अम्मार बट कहते हैं, "कश्मीरी भले ही भारत के खिलाफ प्रतिरोध जता रहे हों लेकिन उन्हें न तो पाकिस्तान से जुड़ना चाहिए और न ही इंडिया से."

क्रिकेटर इमरान खान के समर्थक मोहम्मद रियाज़ ने ट्विटर पर लिखा है, "मैं अपने कश्मीरी भाई-बहनों के साथ हूं."

ज़यान तारिक ने लिखा है, "हम आज कहते हैं कि कश्मीरियों के साथ खड़े हैं. हालात कैसे भी हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. कश्मीर हमारा है और रहेगा."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)