इटली: पूरा होटल बर्फ में दबा, कई जान ख़तरे में

मध्य इटली के पर्वतीय इलाके में एक होटल हिमस्खलन की चपेट में आ गया है. राहत और बचावकर्मियों ने 3 शव निकाले हैं जबकि अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है.

अब्रूज़्ज़ो इलाके में रिगोपियानो होटल एक तरह से मलबे में तब्दील हो गया है जहां भारी बर्फबारी की वजह से राहत का काम प्रभावित हो रहा है.

राहतकर्मियों का कहना है कि उन्हें मलबे से कोई आवाज़ सुनाई नहीं पड़ रही है और खोजी कुत्ते भी किसी को नहीं खोज पा रहे हैं.

मध्य इटली में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 5 तीव्रता वाले 4 भूकंप आए थे. भूकंप के झटके रात में भी महसूस होते रहे.

भूकंप और भारी हिमपात की वजह से बिजली की आपूर्ति बंद है और ग्रामीण इलाके अंधेरे में डूबे हुए हैं.

यूरोपीय संघ ने इस हालात में मदद की पेशकश की है.

हिमस्खलन के वक्त होटल में 20 मेहमान और स्टाफ के 7 लोग मौजूद थे. इनमें बच्चे भी शामिल हैं.

लेकिन राहत और बचावकर्मियों का कहना है कि होटल में 35 लोग मौजूद थे.

कुछ ख़बरों के मुताबिक, हिमस्खलन की वजह से होटल की अपनी बुनियाद से 10 मीटर खिसक गया है.

होटल का भीतरी हिस्सा बर्फ और मलबे से पूरी तरह भर गया है.

इटली के मीडिया के मुताबिक़ बर्फ़ से तीन शव निकाले गए हैं जबकि चौथे शव का पता चल गया है लेकिन उसे अभी निकाला नहीं जा सका है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)