तस्वीरें: बर्फ़ की चादर तोड़ कर मछली पकड़ना

आइस फेस्टिवल

इमेज स्रोत, Getty Images

हर साल जब ठंड पड़ती है तो दक्षिण कोरिया लगभग जम सा जाता है. सबसे पहले ठंड के कारण देश के जिस जगह पर पानी जम जाता है वो है ह्वाचोन.

आइस फेस्टिवल

इमेज स्रोत, Getty Images

इस दौरान ह्वाचोन में लाखों लोग सर्दी के आगमन का स्वागत करने के लिए इकट्ठा होते हैं और सालाना आइस फेस्टिवल मनाते हैं.

आइस फेस्टिवल

इमेज स्रोत, AP

इस आईस फेस्टिवल को ह्वाचोन शांचियोन्यो फेस्टिवल भी कहते हैं जिसमें लोग जम गई नदी की बर्फ़ की चादर तोड़ कर मछली पकड़ते हैं, वो भी हाथों से.

आइस फेस्टिवल

इमेज स्रोत, AFP

बुखानगांग नदी पर जमी मोटी बर्फ़ की चादर काट कर या तोड़ कर या फिर उसमें छेद कर के लोगों को मछली पकड़नी होती है.

आइस फेस्टिवल

इमेज स्रोत, Getty Images

और त्योहार का एक हिस्सा ये भी है कि लोग अपनी पकड़ी मछली पास मौजूद ग्रिल में भूनते हैं और फिर उसे मज़े से खाते हैं.

आइस फेस्टिवल

इमेज स्रोत, AP

कुछ जगहों पर मुंह से मछली पकड़ने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है.

आइस फेस्टिवल

इमेज स्रोत, AP

बच्चे अपनी स्लेज ले कर निकलते हैं और बर्फ़ पर सवारी का मज़ा लेते हैं और कभी-कभी मछली पकड़ने की अपनी बारी का इंतज़ार करते हुए किसी छेद के पास नज़र गड़ाए बैठे रहते हैं.

आइस फेस्टिवल

इमेज स्रोत, AFP

इस त्योहार के लिए टनों मछलियां नदी में छोड़ी जाती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)