You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सीरिया: विद्रोहियों ने शांति वार्ता से हटने की धमकी दी
सीरिया के विद्रोही गुटों का कहना है कि उन्होंने रूस और तुर्की की मध्यस्थता में होने वाली शांति वार्ता की तैयारियां फ़िलहाल रोक दी हैं.
सीरियाई सरकार और विद्रोही गुटों के बीच यह बातचीत इसी महीने कज़ाख़स्तान की राजधानी अस्ताना में होनी है.
कई गुटों ने एक बयान में सीरियाई सरकार की ओर से युद्ध विराम के "कई बार और बड़े पैमाने पर होने वाले उल्लंघन" की बात कही है.
सोमवार को जारी बयान में कहा गया है, "युद्ध विराम के उल्लंघन बार बार हो रहे हैं. इसलिए विद्रोही गुट अस्ताना वार्ता से जुड़ी तमाम बातचीत रोकने का ऐलान करते हैं."
इन गुटों का कहना है कि उनके क़ब्ज़े वाले इलाक़े वादी बरादा पर सीरियाई सेना और उनके सहयोगी हिज़्बुल्ला लगभग रोज़ाना ही बमबारी कर रहे हैं. यह इलाक़ा सीरिया की राजधानी दमिश्क के उत्तर पश्चिम में है.
इस इलाक़े में मीठे पानी के कई सोते हैं, जहां से राजधानी के लाखों लोगों को पीने का पानी मिलता है. सीरियाई सरकार ने आरोप लगाया है कि विद्रोहियों ने इस पानी में डीज़ल मिला कर उसे प्रदूषित कर दिया है. विद्रोही गुट इससे इंकार करते हैं.
विद्रोहियों का कहना है कि "उन्होंने युद्ध विराम का सम्मान किया है, पर सरकार और उसके सहयोगियों ने गोलाबारी नहीं रोकी है." सीरिया की सेना ने इससे इंकार किया है.